दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस (COVID-19) ने अपने पैर पसार लिए है। इस वायरस की वजह से मरने वालों का आकड़ा दिन-भर दिन बढ़ता जा रह है। दुनिया भर में करीब 1 लाख लोग कोरोना की चपेट में हैं। साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक चीन में अबतक 3,042 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में 80,000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित है। भारत में कोरोना से अबतक 31 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अमेरिका में कोरोना से अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां कुल 129 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम कोरोना से लड़ने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं, ताकि कम से कम लोग कोरोना से संक्रमित हों। इटली और ईरान सबसे ज्यादा प्रभावित
चीन के बाद इटली और ईरान सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इटली में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। वहां अबतक 148 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में कोरोना से 3,858 लोग संक्रमित हैं। इटली में सभी स्कूल और विश्वविद्यालयों को सुरक्षा के मद्देनजर 15 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, ईरान में कोरोना से अबतक 107 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां सरकारी अधिकारी एक दूसरे से कई फीट दूर बैठ रहे हैं। ईरान में कई नेता कोरोना से संक्रमित हैं। ईरान में कुल 3,513 लोग कोरोना से अबतक संक्रमित हो चुके हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना के 196 नए केस सामने आए हैं और अबतक कुल 6,284 लोग संक्रमित हैं।