क्या अमेरिका में बढ़ेगा कोरोना का कहर? ट्रंप ने 30 अप्रैल तक बढ़ाई ‘सोशल डिस्टेंसिंग’

अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) अब विकराल रूप ले चुका है। रोजाना वहां पर हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे है। सोमवार सुबह तक अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 40 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 2489 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। रविवार को अमेरिका में 17851 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि 298 मौतें हुई हैं। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में कोरोनो वायरस के कारण मृत्यु दर अगले दो सप्ताह में अपने चरम पर पहुंच सकती है। देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कि अमेरिका 1 जून तक इससे उभर पर अपने रास्ते पर आ जाएगा, ट्रंप ने 30 अप्रैल तक देश में सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों के पालन की अवधि को बढ़ा दिया। ट्रंप ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि अमेरिका के लोग यह जानें कि आपके नि:स्वार्थ एवं साहसिक प्रयास देश में कई जानें बचा रहे हैं। आप बदलाव ला रहे हैं। अनुमान दर्शाते हैं कि दो हफ्तों में मृत्यु दर बेहद ऊंचाई पर पहुंच जाएगी।' उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी को लेकर नये दिशा-निर्देशों की घोषणा एक अप्रैल को की जाएगी।

बता दें कि अमेरिका में भारत की तरह पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू नहीं हुआ है, कई एक्सपर्ट्स ने इसकी मांग भी की थी लेकिन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इसे नकार दिया। हालांकि, प्रशासन की ओर से लोगों से कम भीड़ इकट्ठी करने, घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है।

वहीं, नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एलर्जी ऐंड इन्फेक्शन डिजिज (एनआईएआईडी) के डायरेक्टर ने अनुमान जताया है उससे पता चलता है कि कोरोना वायरस ट्रंप सरकार की हालत और भी खराब करेगा। एनआईएआईडी के निदेशक डॉ एंथनी फौसी का अनुमान बेहद डराने वाला है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में अमेरिका में लाखों लोग कोविड19 (Covid-19) की चपेट में आ जाएंगे। यह वायरस 1 लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण बन सकता है। इस बयान के बाद अमेरिकी प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस के मामले यूरोप, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे तमाम देशों में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना का कहर भारत में भी शुरू हो गया है। पूरी दुनिया में कोरोना के 7,27,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 34,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में सबसे ज्यादा 10,700 से ज्यादा मौतें हुई हैं। इस खतरनाक महामारी से दुनियाभर में 19 जनवरी तक 100 लोग प्रभावित थे, लेकिन 29 मार्च तक ये आंकड़ा 7 लाख के पार पहुंच गया है। ये महामारी दुनिया में कितनी तेजी से बढ़ी, इसका अंदाजा आंकड़ों से ही साफ हो जाता है। पूरी दुनिया में 19 जनवरी तक कोरोना के जहां सिर्फ 100 मामले थे, वहीं, 24 जनवरी तक आंकड़ा 1000 पहुंच गया। इसके बाद 31 जनवरी को 10000, 6 मार्च को 1 लाख, 18 मार्च को 2 लाख, 21 मार्च को 3 लाख, 24 मार्च को 4 लाख, 26 मार्च को 5 लाख, 28 मार्च को 6 लाख और 29 मार्च तक 7 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।