कोरोना वायरस : भारत ने चीन, इटली की गलती दोहराई तो बेकाबू हो जाएंगे हालात

चीन से फैला कोरोना वायरस आज 3,43,000 से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है। वहीं, इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15000 से ज्यादा हो गई है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक 488 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, इस महामारी से एक और मौत हो गई है, जिसके बाद देश में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले 24 घंटे में 100 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं।

चीन ने शुरुआत में कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लिया। उस पर आरोप लग रहे हैं कि लंबे वक्त तक उसने इस घातक वायरस की बात दुनिया से छिपाई। अपने लोगों में भय ने फैले, इसके लिए चीन पता लग जाने के बावजूद झूठ बोलता रहा कि इसका इंसान से इंसान में संक्रमण नहीं हो रहा। यहां तक कि कोरोना वायरस के बारे में आगाह करने वाले डॉक्टर को भी प्रताड़ित किया, जिसकी बाद में कोरोना वायरस से ही मौत हो गई। हालांकि, चीन ने अब डॉक्टर ली वेनलियांग के परिवार से माफी मांग ली है। चीन की शुरुआती लापरवाही से कोरोना वायरस तेजी से फैला। बाद में उसने तमाम तरह की पाबंदियों और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा इस पर किसी तरह काबू किया।

इटली में भी लोगों ने शुरुआत में कोरोना वायरस को उस गंभीरता से नहीं लिया, जिस संजीदगी की जरूरत थी। नतीजे सबके सामने हैं। यूरोप का यह छोटा सा लेकिन अमीर देश आज इसकी बहुत बड़ी कीमत चुका रहा है। कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा मौत इटली में ही हुई है। वहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 59,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। करीब 5400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत के मुकाबले कई गुना मजबूत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले इटली में अब अस्पतालों में जगह नहीं है। जरूरी दवाएं और मेडिकल सामग्री की कमी हो चुकी है। डॉक्टरों से यह कहा गया है कि जवानों की जान बचाने पर फोकस करें, बुजुर्गों बीमारों को उनके हाल पर छोड़ दें।

बता दे, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, त्रिपुरा में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है।