राजस्थान में लगातार दूसरे दिन 200 के पार रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, जयपुर के साथ अब जोधपुर बन रहा हॉटस्पॉट

कोरोना का कहर राजस्थान में बढ़ता ही जा रहा हैं। लगातार दूसरा दिन रहा जब कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 के पार रही। बीते दिन राजस्थान में 208 नए मरीज मिले है। हांलाकि राजधानी जयपुर में यह आंकड़ा सौ से नीचे रहते हुए 98 रहा। लेकिन अब जयपुर के साथ ही जोधपुर भी हॉटस्पॉट बनता जा रहा हैं जहां 50 मरीज मिले है, जबकि एक दिन पहले यहां 24 मरीज मिले थे।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखें तो जयपुर, जोधपुर के अलावा कल कोटा में 16, अलवर 11, अजमेर, गंगानगर में 6-6, उदयपुर में 4, सिरोही, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा में 3-3, बीकानेर, दौसा, धौलपुर में 2-2 और सीकर, झुंझुनूं में एक-एक केस मिले हैं।

जयपुर के ट्रेंड में बड़ी बात है कि इसमें 97 फीसदी केस शहरी सीमा में मिले हैं। एरिया वाइज स्थिति देखें तो 10 ऐसे क्षेत्र हैं, जो बड़े हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। जयपुर सीएमएचओ की रिपोर्ट देखें तो वैशाली नगर, मानसरोवर, सोडाला, सी-स्कीम, आदर्श नगर, अजमेर रोड, मालवीय नगर, लालकोठी, जगतपुरा और बनीपार्क सबसे बड़े हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। इन एरिया में कोरोना के 29 दिनों में 20 या उससे ज्यादा केस मिल चुके हैं। वैशाली नगर एरिया सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनकर उभर रहा है जहां अब तक 72 केस रिपोर्ट हुए हैं।