स्कूल खोलने की तारीख हुई तय, कॉलेज स्टूडेंट्स को लेकर भी सरकार ने किया ये ऐलान!

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते स्कूल और कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान तीन महीने से बंद हैं। कोविड19 (Covid-19) की वजह से 16 मार्च को ही इन्हें बंद कर दिया गया था। स्कूल खोलने को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार विचार-विमर्श का दौर जारी है। हालाकि, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ऐलान कर चुके है कि देशभर के स्कूल-कॉलेज 5 अगस्त के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकते हैं। इस बीच, हरियाणा सरकार ने भी स्कूल खोलने को लेकर बेहद महत्वपूर्ण ऐलान किया है।

15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल


दरअसल, टाइम्सनाउ की खबर के अनुसार, हरियाणा सरकार पहले एक जुलाई से स्कूल खोलने की बात कहा रही थी लेकिन अब स्कूल खोलने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके तहत हरियाणा में अब स्कूल 15 अगस्त के बाद स्कूल खोले जाएंगे। सिर्फ स्कूल ही नहीं, मुख्यमंत्री ने ये भी साफ कर दिया कि राज्य के कॉलेजों में केवल अंतिम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

दरअसल, पहले हरियाणा सरकार स्कूलों को चरणबंद्ध तरीके से एक जुलाई से स्कूल खोलने का ऐलान किया था। इसके अनुसार कहा गया था कि 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए जुलाई से स्कूल खोल दिए जाएंगे। इसके कुछ दिन बाद छठी क्लास से नौवीं क्लास तक की पढ़ाई शुरू किए जाने की योजना थी। ऐसे में जबकि योजना में बदलाव हो गया है तो 15 अगस्त के बाद स्कूल खोलने को लेकर जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।

कॉलेज स्टूडेंट्स को लेकर भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अंतिम वर्ष के छात्रों को जुलाई में होने वाली परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। बाकी के स्टूडेंट्स को पिछले सेमेस्टर के अंकों के औसत के आधार पर प्रमोट कर दिया जाएगा।