सरकार की नीतियों पर उठे सवाल, देश के तीन विमानों में मिले 4 कोरोना (+) मरीज

देश में दो महीने बाद 25 मई को सरकार ने घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला किया, लेकिन अब विमान में संक्रमित मिल रहे है। विमान में संक्रमित मिलना कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई पर सवाल खड़ा कर रहा है। दरअसल, एहतियाती उपायों के साथ विमान में बैठने के बावजूद यात्री कोरोना संक्रमित हो रहा है। 25 मई की चेन्नई से कोयंबटूर की इंडिगो फ्लाइट का एक यात्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा अलग-अलग उड़ानों में तीन और यात्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इंडिगो में यात्रा करने वाला यात्री निकला कोरोना (+)

इंडिगो ने अपने बयान में कहा है कि कोयंबटूर हवाईअड्डे के डॉक्टर ने पुष्टि की है कि 25 मई की शाम विमान संख्या 6E 381 से चेन्नई से कोयंबटूर तक की यात्रा करने वाला एक यात्री COVID-19 से संक्रमित पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव यात्री को फिलहाल कोयम्बटूर स्थित ईएसआई राज्य चिकित्सा सुविधा केंद्र में क्वारनटीन किया गया है। वह यात्री अन्य यात्रियों की तरह ही विमान में सभी एहतियाती उपायों के साथ बैठा था जिसमें मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने भी शामिल थे। इंडिगो ने बताया कि इसके अतिरिक्त, कोई भी यात्री उसके आसपास के क्षेत्र में नहीं बैठा था, जिससे संक्रमण की संभावना काफी कम है।

इंडिगो ने बताया, 'हमारे सभी विमानों को नियमित रूप से एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत साफ किया जाता है, और अमुक विमान को भी प्रोटोकॉल के अनुसार तुरंत डिसइंफेक्टेड यानी कीटाणुरहित कर दिया गया था।' इंडिगो ने बताया, 'विमान के ऑपरेटिंग क्रू को 14 दिनों के लिए अलग कर दिया गया है। हम अपने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार अन्य यात्रियों को इसके बारे में सूचित करने की प्रक्रिया में हैं।' विमान के पायलट और केबिन क्रू को क्वारनटीन किया गया है।

दिल्ली-लुधियाना एयर इंडिया फ्लाइट में कोरोना (+)

एयर इंडिया (AI9I837) की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में एक 50 वर्षीय यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति दिल्ली का निवासी है और एयर इंडिया के साथ सुरक्षा कर्मचारी के रूप में काम करता है। यात्री पेड टिकट पर यात्रा कर रहा था। वह 25 मई को साहनेवाल हवाई अड्डे पर घरेलू उड़ान से पहुंचा था। इसके बाद संक्रमित कर्मचारी को आइसोलेशन सेंटर भेजा दिया है, जबकि अन्य कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ राजेश बग्गा ने बताया कि सोमवार को 166 नमूने टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 114 लोगों की रिपोर्ट मिली, इनमें 1 केस पॉजिटिव आया है।

चेन्नई से कोयंबटूर इंडिगो विमान और एयर इंडिया के अलावा खबर है कि 21 मई तारीख को टोरंटों से दिल्ली आए एयर इंडिया के विमान में दो केंबिन क्रू के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।