कोरोना वायरस का खौफ: खासी, जुकाम और सीने में दर्द से परेशान युवक ने लगाई फांसी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल से तीन तक यूपी के सभी जिलों को लॉकडाउन किया जाएगा। अभी तक 17 जिलों में ही लॉकडाउन था, जो कि 25 मार्च तक जारी रहने वाला था। अब इसे बढ़ाकर 27 मार्च तक कर दिया गया है। सरकार लगातार लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रही है। वहीं इस बीच कानपुर (Kanpur) से दुखद खबर आई है। यहां एक युवक ने कोरोना होने के डर में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

कानपुर के सचेण्डी थाना क्षेत्र के बिनौर गांव की ये घटना है। बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से कई दिनों से खासी, जुकाम और सीने में दर्द से परेशान था। इसके बाद कोरोना होने के डर से उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दे, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घबराहट पैदा करने की आवश्यकता नहीं है। कृपया मास्क के अनावश्यक उपयोग से बचें, हर किसी को मास्क की आवश्यकता नहीं है। अनावश्यक मास्क का उपयोग करके, हम तनाव बढ़ा रहे हैं। कल कोरोना वायरस के रोगियों के लिए कुछ एंटी-मलेरिया दवाओं को निर्धारित किया गया था, लेकिन मुझे पता चला है कि अचानक यह दवा बाजार से गायब है। चेतावनी देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी प्रकार की जमाखोरी या ब्लैकमार्केटिंग को स्वीकार नहीं किया जाएगा।