कोरोना वायरस का खौफ : बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, हुई मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से एक भाई ने अपने छोटे भाई को मार दिया। यह मामला मेक्सिको (Mexico) के एल्बाकर्की से सामने आया है। यहां 19 साल के लड़के को डर था कि उसके 13 साल के चचेरे भाई से उसको कोरोना वायरस हो जाएगा। डेली स्टार की खबर के मुताबिक एंथनी और उसके भाई पैत्रिशियो में काफी दोस्ती थी और उसने करीब 7 महीने पहले एक बंदूक लाकर उसके कमरे में छुपाई थी। हालांकि एंथनी ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि बंदूक लोडेड है और उसका सेफ्टी कैच नहीं लगा हुआ है।

उधर पुलिस ने छानबीन में पाया है कि एंथनी कोरोना के बढ़ते मामलों से काफी घबराया हुआ था। एंथनी ने पुलिस को बताया कि उसने बंदूक का इस्तेमाल सिर्फ कोरोना वायरस से बचने के लिए किया है। हालांकि उसे मालूम नहीं था कि ये बीमारी फ़ैल कैसे रही है। पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस के बारे में फैली अफवाहों से एंथनी डरा हुआ था और उसने अपने भाई की छाती में गोली मार दी। पैत्रिशियो को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एंथनी को क़त्ल के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। एंथनी और पैत्रिशियो एक ही रूम में रह रहे थे और इसलिए उसने सबसे पहले भाई को ही निशाना बनाया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एंथनी ही पैत्रिशियो को लेकर घर में अकेला मौजूद था, और उसकी जान बचाने की कोशिश भी कर रहा था।

बता दें कि मेक्सिको में भी कोरोना के 251 मामले सामने आ चुके हैं और कई बड़े शहरों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है।