45 हजार कर्मचारियों को फेसबुक देगा 6 महीने का बोनस, कोरोना वायरस के लिए अलग से देंगे पैसे

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की वजह से कारोबार पर असर पड़ा है। ऐसे मुश्किल वक्त में फेसबुक ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए अपने 45 हजार कर्मचारियों की हजारों डॉलर्स की आर्थिक मदद देने जा रहा है। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग अपने 45 हजार परमानेंट कर्मचारियों को 6 महीने का बोनस देंगे। इसके साथ ही एक हजार डॉलर की अलग से कोरोना वायरस अस्टिटेंट के तौर पर आर्थिक मदद दी जाएगी। फेसबुक की तरफ से कहा गया है कि इस फंड के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए कर्मचारी योग्य नहीं होंगे, लेकिन उन्हें नियमित तौर पर सैलरी मिलती रहेगी। फेसबुक ने ऐसे कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने से मना कर दिया है। ये लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं।

एनबीसी न्यूज के मुताबिक फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि हमें इस बात की जानकारी है कि लोगों को अपना और अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए ज्यादा वक्त की जरूरत है। जकरबर्ग की तरफ से कहा गया है कि हमें ये भी पता है कि अपने घर से दूर कर्मचारियों को अपने परिवार और उनकी देखभाल के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत है। इसलिए हम ऐसे कठिन वक्त में ऐसे कर्मचारियों की आर्थिक मदद के तौर पर एक हजार डॉलर की अतिरिक्त राशि देने जा रहे हैं।

ऐसे मुश्किल दौर में फेसबुक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग की तरफ से कहा गया है कि उनकी कंपनी 30 देशों के छोटे बिजनेस में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। इसमें ज्यादा फंड कैश में दिया जाएगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी जल्दी ही दी जाएगी। सैंडबर्ग ने कहा है कि इकोनॉमिक स्लो डाउन की वजह से कई छोटे-छोटे बिजनेस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।