कोरोना वायरस : डॉक्टरों को मिली बड़ी कामयाबी, इन दो दवाओं का मरीजों पर हो रहा अच्छा असर

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने तबाही मचा रखी है। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस के मामले यूरोप, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे तमाम देशों में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना का कहर भारत में भी शुरू हो गया है। पूरी दुनिया में कोरोना के 7,27,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 34,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अगर मामलों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा अमेरिका से 1,40,500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि इटली में सबसे ज्यादा 10,700 से ज्यादा मौतें हुई हैं। लेकिन इस बीच अमेरिका से अच्छी खबर सामने आई है। अमेरिका के डॉक्टरों को इस वायरस से लड़ने के लिए दो अलग-अलग दवाइयां मिली हैं जिसे एक साथ मिलाकर मरीज को देने पर अच्छे नतीजे सामने आए हैं। अमेरिकी डॉक्टरों ने ये दावे एक आर्किटल में किए हैं।

अमेरिकी शहर कनसास सिटी में इसको लेकर डॉक्टर जेफ कॉलेयर ने कुछ शोध किए हैं। उनके मुताबिक डाइड्रोक्लोरोक्विन (hydroxychloroquine) और एज़िथ्रोमाइसिन (azithromycin) के मिश्रण का असर मरीजों पर दिख रहा है। उन्होंने इसका ज़िक्र वॉशिंगटन पोस्ट में छपी आर्किटल में किया है। इन ड्रग्स का प्रयोग लैब और मरीज दोनों जगह किए गए हैं और दोनों जगह से अच्छे नतीजे सामने आए हैं।

डॉक्टर ने लिखा है कि कुछ डेटा दिखा रहे हैं कि दो ड्रग्स के इस्तेमाल से मरीज पर अच्छे असर दिख रहे हैं। मैं, जो ब्रेवर और डैन हिंथ्रॉन हम सब कई मरीजों का इन दवाइयों से इलाज कर रहे हैं और इससे उनमें इप्रूवमेंट दिख रहा है।