दिल्ली / कोरोना से सोमवार रात SI की हुई मौत, आर्मी बेस अस्पताल में चल रहा था इलाज

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकार आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, एलजी अनिल बैजल और केंद्र सरकार के अफसरों के बीच हुई है। बैठक के बाद सिसोदिया ने बताया, 'दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख केस हो सकते हैं। केंद्र सरकार मानती है कि फिलहाल दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है। जबकि दिल्ली सरकार को लगता है कि ऐसा शुरू हो चुका है। राजधानी को जुलाई के आखिर तक 80 हजार बेड की जरूरत होगी।'

कोरोना वायरस / दिल्ली में शुरू हो चुका है कम्युनिटी ट्रांसमिशन, 31 जुलाई तक हो सकते है पांच लाख से ज्यादा केस : मनीष सिसोदिया

पुलिसकर्मी की हुई मौत

दिल्ली में बढ़ता कोरोना संक्रमण का शिकार पुलिसकर्मी भी हो रहे है। यहां सोमवार रात कोरोना की वजह से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। सीलमपुर के एसीपी के ड्राइवर एसआई करमबीर सिंह की मौत हो गई है। उनका इलाज दिल्ली कैंट स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल में चल रहा था। बताया जा रहा है कि एसआई करमबीर को आर्मी बेस हॉस्पिटल में 2 जून को भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, तभी से उनका इलाज चल रहा था। उनकी हालत गंभीर थी। सोमवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। दिल्ली में अब तक कोरोना की चपेट में आकर पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले 3 जून को सफदरगंज हॉस्पिटल में एडमिट कॉन्स्टेबल राहुल की मौत हो गई थी। मौत के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। राहुल को फेफड़ों में इंफेक्शन भी था, जिसकी वजह से वे पिछले छह महीने से छुट्टी पर चल रहे थे। इंफेक्शन का इलाज कराने के लिए राहुल एडमिट हुए थे, लेकिन कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई। इससे पहले एक असिटेंट सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गई थी। एएसआई का 28 मई को कोरोना का टेस्ट हुआ था और 29 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से ही वह अस्पताल में एडमिट थे। इससे पहले एएसआई शशिमणि पांडेय की मौत हुई थी। कॉन्सेटबल अमित की मौत भी इसी वायरस के कारण हुई थी।