कोरोना वायरस की दहशत 'दिल्ली मेट्रो' ने की तैयारी, उठाया ये कदम

चीन से फैले कोरोना वायरस के कदम अब भारत में भी पड़ गए है। भारत में कोरोना वायरस के कई मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं दिल्ली में ट्रांस्पोर्ट का बड़ा माध्यम दिल्ली मेट्रो का प्रशासन भी कोरोना से निपटने की तैयारियों में लगा है। दिल्ली मेट्रो ने जागरूकता फैलाने और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ उपाय करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि मेट्रो में खासी भीड़भाड़ होती है ऐसे में कोरोना के खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने इसे लेकर कुछ प्लानिंग की है।

- दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों को संवेदनशील बनाया गया है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 'क्या करें' और 'क्या न करें' के बारे में दिशा-निर्देश प्रसारित किए गए हैं।

- कोरोना वायरस के संबंध में अंग्रेजी और हिंदी दोनों में 'क्या करें' और 'क्या न करें' भी राजीव चौक, कश्मीरी गेट, केंद्रीय सचिवालय, चांदनी चौक, नई दिल्ली आदि जैसे प्रमुख स्टेशनों पर डिजिटल स्क्रीन पर चलाया जाएगा।

- इस संबंध में बुनियादी सुरक्षा उपायों पर अपने यात्रियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए पूरे नेटवर्क में फैले कुछ अन्य प्रमुख स्टेशनों पर प्रदर्शन भी सूचनात्मक संदेशों के साथ किया जाएगा।

- मेट्रो परिसर के भीतर सफाई के अंतराल को बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

वहीं कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार हर संभव कदम उठा रही है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'कोविड-19 एक नया संक्रमण है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।' जैन ने कहा, 'हम दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। उन्नीस सरकारी और छह निजी अस्पतालों समेत 25 अस्पतालों में पृथक वार्ड बनाए जा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सा कर्मियों के लिए आठ हजार से अधिक उपकरण मौजूद हैं।'

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के फिलहाल 25 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'भारत में कोविड-19 के अब तक 28 मामले पाए गए हैं, जिनमें से केरल में तीन मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।' हर्षवर्धन के मुताबिक कम से कम 9 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक कोरोना वायरस की चपेट में हैं।