कोरोना का कहर / इस शहर में 1000 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा, पांच दिन में 185 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2436 नए संक्रमित मामले सामने आए। वहीं 60 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 52,667 तक पहुंच गया वहीं मौत का आंकड़ा 1,695 तक। वहीं मुंबई की बात करे तो आज 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही यहां कुल मौतें 1026 तक पहुंच गई है। वहीं, संक्रमित मामले 31,972 तक पहुंच गए है। महाराष्ट्र में 60.5% मौतें सिर्फ मुंबई में ही हुईं हैं। महाराष्ट्र के कुल संक्रमितों में से 60.7% संक्रमित सिर्फ मुंबई से ही हैं। वहीं देश से अगर मुंबई की तुलना करें तो मुंबई देश में संक्रमण से हुई कुल मौतों का 25% मौत सिर्फ मुंबई में हुई है।

पिछले पांच दिन में मुंबई में हुई 185 मौतें

तारीख - मौतें
21 मई - 41
22 मई - 27
23 मई -40
24 मई -39
25 मई - 38