कोरोना वायरस की वजह से खाली हुआ सिंगापुर का ये बैंक

चीन के बाद सबसे ज्यादा मरीज सिंगापुर में हैं। ताजा रिपोर्ट पर नजर डाले तो सिंगापुर में 50 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। इसी बीच एक और मामला सामने आया है जिसमें एक बैंक ही खाली हो गया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर के डीबीएस बैंक में काम करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना वायरस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बैंक ने अपने बयान में पुष्टि की कि एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। डीबीएस ने कहा कि 11 फरवरी को एक कर्मचारी का परीक्षण किया गया था और बैंक को बुधवार सुबह कोरोना वायरस की पुष्टि होने की सूचना दी गई। इसके बाद पूरे बैंक में अफरातफरी मच गई। इसके बाद यह मामला यहां तक पहुंच गया कि पूरे बैंक को खाली कराने का आदेश दिया गया। बैंक ने सभी 300 कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई। इतना ही नहीं सभी कर्मचारियों को एहतियात बरतने की भी हिदायत दे दी गई है। बैंक का ऑफिस मरीना बे फाइनेंशियल सेंटर में 43वीं मंजिल पर बना हुआ है।

बता दें कि कोराना वायरस का नया नाम COVID-19 रखा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि घातक कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम 'कोविड-19' होगा। WHO ने कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय जन-स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस की खोज दिसंबर 2019 में हुई थी। कोविड 19 (Covid 19) कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में 1,115 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 44000 से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।