कोरोना संकट : क्या कोई बड़ा कदम उठाने की तैयारी में PM मोदी! मनमोहन और सोनिया सहित कई बड़े नेताओं से की बात

कोरोना वायरस फैलने की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। रविवार को महाराष्ट्र में 55, आंध्रप्रदेश में 34, गुजरात में 14, हिमाचल में 7, राजस्थान में 6 और पंजाब, मध्यप्रदेश और झारखंड में 1-1 मामला सामने आया। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 3 हजार 769 हो गई है। शनिवार को सबसे ज्यादा 566 नए संक्रमित मिले थे। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 145 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 374 हो गई है। इनमें से 213 ठीक हो चुके हैं, जबकि 75 मरीजों की मौत हुई है।

पीएम मोदी ने विभिन्न नेताओं से की बातचीत

इस बीच नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से फोन पर चर्चा की। पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, एचडी देवगौड़ा, प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से बात की है। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी (एसपी) के सीनियर नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस (टीएमपी) सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीजू जनता दल (बीजेडी) सुप्रीमो और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और तेलंगाना के सीएम केसीआर से भी फोन पर बात की है। इसके अलावा उन्होंने अकाली दल के सीनियर नेता प्रकाश सिंह बादल से भी इस मसले पर चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने इस गंभीर मसले पर बाकी नेताओं की राय ली और आगे के कदमों के लिए सहयोग मांगा।

बता दें कि पिछले महीने पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। लेकिन सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया था कि बिना तैयारी के लॉकडाउन को लागू कराया गया है। हालांकि पीएम मोदी और बीजेपी के सारे नेता कह रहे हैं कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उनके पास कोई चारा नहीं था। पीएम मोदी कई बार ये दोहरा चुके हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग ही इस वायरस से बचने का सबसे कारगर तरीका है।