इस टीम के 8 खिलाड़ियों में दिखे कोरोना वायरस के लक्षण

वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना वायरस ने 2,84,712 लोगों को संक्रमित कर दिया है। इस वायरस की वजह से 11000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके है। इस वायरस से निपटने के लिए दुनिया की हर सरकार पुरजोर कोशिशें कर रही है। आम लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए जागरुक किया जा रहा है। लेकिन कुछ सेलिब्रिटी ऐसे भी हैं जो अपनी अनजाने में कोरोना वायरस को और बढ़ा रहे हैं। खबर आई है कि इंग्लैंड के दो और क्रिकेटर कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए हैं और उन्हें तुरंत अलग जगह भेज दिया गया है। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज टॉम कर्रन और जेड डर्नबाक को अलग-थलग करने का निर्देश मिला है।

हाल ही में इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को कोरोना वायरस के लक्षणों की बात सामने आई थी। हेल्स पाकिस्तान में पीएसएल खेल रहे थे लेकिन उनके अंदर उस दौरान कोरोना वायरस के लक्षण दिखे और वो इंग्लैंड लौट गए। हेल्स के कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने के बाद पीएसएल के सेमीफाइनल और फाइनल स्थगित करने पड़े। बड़ी खबर ये है कि कोरोना वायरस के लक्षणों के दौरान हेल्स ने दो और क्रिकेटरों के साथ पार्टी की थी। द गार्डियन की रिपोर्ट्स के मुताबिक एलेक्स हेल्स बीते हफ्ते तेज गेंदबाज टॉम कर्रन की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में तेज गेंदबाज जेड डर्नबाक भी थे। खबरें सामने आने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को भी अब अलग-थलग रहने का आदेश मिला है। ये दोनों खिलाड़ी 14 दिनों तक अलग-थलग रहेंगे।

बता दें कर्रन और डर्नबाक दोनों सरे के लिए खेलते हैं और इस टीम के कुल 8 खिलाड़ी कोरोना के संदिग्ध हैं। इन सभी खिलाड़ियों को अगले सीजन की तैयारी के कैंप से हटा दिया गया है।