चीन में कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटे के अंदर 45 लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 300 से ज्यादा मौत

चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हर तरफ अफरातफरा का माहौल है। हर दिन कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। चीन में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। रविवार की सुबह चीन सरकार ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 45 और पीड़ितों की मौत हो गई। मौत के नए मामलों को लेकर चीन में अब तक 304 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 12 हजार से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। शनिवार को मृतकों की संख्या 259 थी।

पालतू जानवरों को मार रहे

वहीं चीन से एक और खबर आ रही है जिसके अनुसार लोग कोरोना वायरस की वजह से इतने खौफ में है कि वह अपने घरों से पालतू जानवरों को बाहर फेंक रहे हैं। ब्रिटेन के अखबार 'द सन' के मुताबिक, चीन (China) में ये अफवाह फैल गई कि कोरोना वायरस जानवरों से फैल रहा है। अखबार के मुताबिक, चीन से कई दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पालतू जानवर मौत के बाद खून से लथपथ हैं। कहा जा रहा है कि लोग अपने अपार्टमेंट से कुत्ते और बिल्लियों को फेंक रहे हैं। वहां के लोग इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि शंघाई में पांच बिल्लियों को घर से फेंक दिया गया। इनकी लाशें सड़क पर दिखीं।

डॉक्टरों की पिटाई

वहीं चीन में लोगों से ज्यादा डॉक्टरों की हालत खराब है। वुहान में तो डॉक्टरों की पिटाई हो रही है। कुछ डॉक्टर्स एक हफ्ते से घर नहीं गए हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित चीनी नागरिक अब डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि अगर हमारा इलाज जल्दी नहीं हुआ और हम मरने वाले हुए तो पहले हम डॉक्टरों को मार देंगे। हान के एक डॉक्टर से साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि वह दो हफ्ते से घर नहीं गया है। आधी रात को भी वह करीब 150 कोरोना वायरस (Coronavirus) पीड़ितों की अस्पताल में लाइन लगी रहती है। सभी मरीज परेशान हैं, इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टर का कहना है कि हम में से किसी को भी मार देने लाइन तो कम नहीं होगी।

323 भारतीय निकाले गए सुरक्षित

कोरोना के घातक रूप अख्तियार करने के बाद भारत ने अपने नागरिकों को वुहान से वापस लाना शुरू कर दिया है। शनिवार के दिन 324 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया की विशेष फ्लाइट चीन के वुहान शहर से नई दिल्ली पहुंची थी, वहीं रविवार को भी 323 भारतीयों को लेकर विशेष फ्लाइट भारत के लिए रवाना हो चुकी है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत दिसंबर माह में चीन के हुबेई प्रांत से हुई थी। हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में कोरोना का पहला केस सामने आया था। हुबेई प्रांत का वुहान शहर ही इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है, जहां बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई करते हैं।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना वायरस को लेकर वैश्विक स्वास्थ आपातकाल घोषित किया है। WHO के मुताबिक, भारत समेत 21 देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें चीन, हॉन्गकॉन्ग, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, भारत, श्रीलंका, नेपाल, थाइलैंड, मलेशिया, कंबोडिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ताइवान, मकाऊ, वियतनाम, यूएई, रूस और ब्रिटेन शामिल हैं। WHO के प्रमुख टेड्रोस एडनोम गेब्रियेसिस ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता यह है कि वायरस सबसे खराब स्वास्थ्य सुविधाओं वाले देशों में न फैले।