कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, रोजाना 1 लाख नए लोग हो रहे हैं शिकार

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर के कई देशों को संकट में डाल चुका है। इसके मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस के मामले यूरोप, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे तमाम देशों में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना का कहर भारत में भी शुरू हो गया है। पूरी दुनिया में कोरोना के 7,27,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 34,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अगर मामलों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा अमेरिका से 1,40,500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि इटली में सबसे ज्यादा 10,700 से ज्यादा मौतें हुई हैं। इतालवी अधिकारियों ने रविवार को कहा कि वे कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन का विस्तार कर सकते हैं। इस खतरनाक महामारी से दुनियाभर में 19 जनवरी तक 100 लोग प्रभावित थे, लेकिन 29 मार्च तक ये आंकड़ा 7 लाख के पार पहुंच गया है। ये महामारी दुनिया में कितनी तेजी से बढ़ी, इसका अंदाजा आंकड़ों से ही साफ हो जाता है। पूरी दुनिया में 19 जनवरी तक कोरोना के जहां सिर्फ 100 मामले थे, वहीं, 24 जनवरी तक आंकड़ा 1000 पहुंच गया। इसके बाद 31 जनवरी को 10000, 6 मार्च को 1 लाख, 18 मार्च को 2 लाख, 21 मार्च को 3 लाख, 24 मार्च को 4 लाख, 26 मार्च को 5 लाख, 28 मार्च को 6 लाख और 29 मार्च तक 7 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण से जिन देशों में अब तक 2000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, उनमें फ्रांस भी शामिल है। कोरोना के प्रकोप से फ्रांस में अब तक 2300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, स्पेन में इटली के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। स्पेन में 6 हजार से अधिक लोग कोरोना के कारण मर चुके हैं।

मिला पहला मरीज

दुनिया में कोरोना वायरस के पहले मरीज के तौर पर चीन की 57 साल की एक महिला की पहचान हुई है। जो चीन के वुहान में झींगा बेचती थी। इसका नाम वेई गुइजियान है और इसे पेशेंट जीरो बताया जा रहा है। हालांकि कोरोना के पेशेंट जीरो में अब वायरस की मौजूदगी खत्म हो चुकी है।

वहीं अगर भारत की बात करें तो अभी तक कोरोना के 1024 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 27 की मौत हो चुकी है और 95 ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन का आज छठा दिन है।