देश में पिछले कोरोना की रफ्तार एक बार फिर चिंता बढ़ा रही है। बीते दिन की बात करे तो 15 हजार से अधिक नए मरीज मिले। कोरोना के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में एक्टिव केस की तादाद भी बढ़कर 92 हजार के करीब पहुंच गई है।
देश में पिछले 24 घंटों में 15,940 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो हालाकि, कल की तुलना में 8.1% कम हैं। वहीं, 20 मरीजों की मौत भी हुई। इस दौरान 12,425 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 33 लाख 78 हजार 234 हो गई है। 4 करोड़ 27 लाख 61 हजार 481 ठीक भी हुए है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,974 हो गई है। कल सक्रिय मामलों में 3,495 का इजाफा हुआ है। इसके बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 91,779 हो गई है। उधर, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की 15 लाख 73 हजार 341 खुराकें दी गईं हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 3,63,103 नमूनों की जांच की गई। देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.58% है।
जिन पांच राज्यों में कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 4,205, केरल में 3,981 मामले, दिल्ली में 1,447, तमिलनाडु में 1,359 और कर्नाटक में 816 नए मरीज सामने आए हैं। देश में मिले कुल नए मामलों में से 74.08% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं।