राजस्थान में हर सातवां सैंपल निकल रहा संक्रमित, 64 लोगों की चली गई जान, रिकॉर्ड 12,201 नए मामले

कोरोना हर दिन अपने रिकॉर्ड बना रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बेतहाशा बढ़ता ही जा रहा हैं। राजस्थान में हर सातवां सैंपल पॉजिटिव निकल रहा हैं जो उसकी भयावहता को दर्शाता हैं। बात करें बीते 24 घंटों के मामले की तो रिकॉर्ड 12,201 नए मामले सामने आए और 64 लोगों की जान चली गई। जयपुर, जोधपुर कोटा में आज भी एक हजार से ऊपर केस मिले हैं। राज्य में पहली बार 85,843 सैंपल की एक दिन में जांच की गई। यह अब तक लिए गए एक दिन के सैंपल में सबसे ज्यादा है। इन सभी सैंपल में हर 7वां जांच में पॉजिटिव निकला है। इसी कारण राज्य में आज संक्रमण की दर 14.21% दर्ज की गई।

आज जिलेवार कोरोना की स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा 1,875 मरीज जयपुर में मिले हैं, जबकि यहां 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा जोधपुर में 1,545 और कोटा में 1,382 नए मरीज मिले हैं। जोधपुर में 17 और कोटा में 10 लोगों की कोरोना से जान चली गई। इन शहरों के अलावा आज अलवर, उदयपुर में 500 से ऊपर संक्रमित मिले हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जयपुर में नया कोविड सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि अस्पतालों में भर्ती हल्के लक्षण वाले मरीजों को वहां शिफ्ट किया जा सके। वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एक बार फिर केन्द्र सरकार पर ऑक्सीजन के मामले में निशाना साधा है। शर्मा ने आज एक बयान देते हुए राजस्थान कोरोना प्रबंधन और कोरोना वैक्सीनेशन में देश के लिए रोल मॉडल रहा है। अगर जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन व जीवनदायिनी दवाएं मिल जाए तो प्रदेश एक बार फिर मिसाल कायम कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की जान बचाने के लिए आक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन ऑक्सीजन प्लांट भारत सरकार के नियंत्रण में है।