यूपी में पिछले दिन के मुकाबले 4% बढ़े नए कोरोना केस, सपना चौधरी के कार्यक्रम में कोविड-19 गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 18,429 लोग संक्रमित पाए गए। राज्य में 19,328 लोग ठीक हुए और 10 मौत दर्ज की गई। यहां बुधवार को 17,662 लोग संक्रमित पाए गए और 12 मौत दर्ज की गई थी। अब तक राज्य में 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 17.80 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 23,000 लोगों की मौत हो गई। राज्य में 97,329 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

उधर, उत्तर प्रदेश के आगरा में मशहूर डांसर सपना चौधरी के प्रोग्राम में कोविड-19 गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ी हैं। प्रोग्राम के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी और पूरी रात कार्यक्रम चलता रहा। दिलचस्प ये है कि पुलिस को भी इस कार्यक्रम की भनक नहीं लगी। सपना चौधरी के प्रोग्राम का डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ये कार्यक्रम थाना ताजगंज के केएनसीसी में आयोजित किया गया था।

24 घंटे के दौरान 3,47,254 केस, 703 की मौत


देश में कोरोना के केस में भारी बढ़ोतरी हुई हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 3,47,254 मामले आए हैं। यानी कल ये मुकाबले 29,722 ज्यादा केस आए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान 703 लोगों की मौत हुई है। जबकि एक दिन पहले 491 लोगों की मौत हुई थी।