उत्तर प्रदेश: संक्रमण को रोकने की सारी कोशिशें नाकाम; 24 घंटे में मिले 31165 नए कोरोना मरीज, 357 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने की सारी कोशिशें नाकाम होती दिख रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना मरीजों के आंकड़े में तेजी देखने को मिली है। आज बुधवार को प्रदेश में 31165 मरीज मिले। वहीं, 357 मरीजों की मौत भी हुई है। यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2.62 लाख पर पहुंच गई है।

यूपी स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की खबर है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 3004, कानपुर नगर में 1206, वाराणसी में 966, प्रयागराज में 437, मेरठ में 1732 , गौतम बुद्ध नगर में 1703, गोरखपुर में 1055, गाजियाबाद में 1373 , मुरादाबाद में 841 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में नए संक्रमित 31165 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ गई है।

आपको बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 25 हजार 858 मिलने की पुष्टि की थी, जबकि इस दौरान 352 लोगों की मौत हुई थी। इन आंकड़ों में यह भी बताया गया था कि नोएडा और गाजियाबाद जैसे जिलों में संक्रमण का तेजी से फैलाव देखा जा रहा है। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 29 हजार 192 नए मामले सामने आए थे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इन आंकड़ों के आधार पर उम्मीद जताई थी कि प्रदेश में संक्रमण का असर कम हो रहा है।

यूपी में बढ़ाई गई लॉकडाउन की समय सीमा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब लॉकडाउन को 10 मई यानी सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया है। दरअसल, पहले तीन दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद फिर दो दिन का बढ़ाते हुए 6 मई सुबह सात बजे तक कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर इसे बढ़ाते हुए सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है। लिहाजा ये पूरा हफ्ता ही अब लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन का असल मकसद तभी कामयाब होगा जब कोविड प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा।

घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की होगी जांच

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार पर लगाम लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी गांवों में कोरोना की घेराबंदी के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। आज से प्रदेश के गांवों में पांच दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें घर-घर जाकर लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि बुधवार से इस अभियान को शुरू किया जाए और प्रदेश के गांवों में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया जाए।