कानपुर / बालिका गृह में 35 किशोरियां संक्रमित, एक दिन में मिलें 58 नए मरीज; कुल संक्रमितों की संख्या हुई 840

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 591 नए मरीज सामने आए। जबकि, 30 की मौत हुई। कोरोना से राज्य में यह रिकॉर्ड मरीज और मौतों की संख्या हैं। इससे पहले 12 जून को 536 केस मिले थे। हालांकि, बुधवार को 337 मरीज ठीक भी हुए। इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15 हजार 202 हो गई। राज्य में अब तक 465 मरीजों की जान गई है। इनमें मेरठ के 15, गाजियाबाद में 4, आगरा के 3 और नोएडा, वाराणसी, रामपुर, हापुड़, बहराइच, गोंडा, भदोही और मैनपुरी का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

52 में से 35 किशोरियां निकली संक्रमित

उधर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को शहर में रिकॉर्ड 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इधर, कोविड-19 (Covid-19) लैब से बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में राजकीय बालिका गृह से 35 किशोरियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बालिका गृह में इतनी बड़ी संख्या में किशोरियों में संक्रमण से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह में 14 जून को एक किशोरी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बालिका गृह से 145 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। बुधवार को बालिका गृह से 52 लोगों की रिपोर्ट आई है जिसमें से 35 किशोरियां संक्रमित मिली हैं। बाकी की रिपोर्ट गुरुवार को आनी है। इस स्थिति में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले डॉक्टर दंपति कोरोना पॉजिटिव मिले थे। मेडिकल कॉलेज आवासीय परिसर रहने वाले 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

शहर में तैनात सीओ में संक्रमण की पुष्टि हुई। शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 840 पर पहुंच गई है। वहीं 488 मरीज अब तक डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना के चलते 29 मरीज जान गवां चुके हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से बुधवार देर आई रिपोर्ट में शहर में अब तक सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। एक दिन में सर्वाधिक 58 पॉजिटिव पेशेंट मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी हलकान है। इससे पहले शहर में एक दिन में 51 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

राज्य में यहां मिले नए मरीज

नोएडा में 51, मेरठ में 44, गाजियाबाद में 37, गोरखपुर में 21, बस्ती में 20, गाजीपुर में 19, आगरा में 18, मुरादाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ में 17-17, फिरोजाबाद में 16, मैनपुरी में 15, महाराजगंज में 14, कानपुर नगर, रामपुर में 13-13, बागपत, चंदौली, कुशीनगर में 12-12, संभल में 11, औरैया, महोबा में 10-10, वाराणसी में 9, बाराबंकी, इटावा, कन्नौज में 8-8, हरदोई, कौशांबी में 7-7, अयोध्या में 6, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, उन्नाव में 5-5, पीलीभीत, एटा में 4-4, सिद्धार्थनगर, बहराइच, फतेहपुर, जालौन, बदायूं, झांसी, बांदा में 3-3, हापुड़, प्रयागराज, मथुरा, देवरिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद में 2-2, रायबरेली, गोंडा, जौनपुर, संतकबीरनगर, बलिया, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, हमीरपुर में 1-1 मरीज सामने आया।