उत्तर प्रदेश / 24 घंटे में 3570 नए मरीज बढ़े, 33 की मौत; कुल आंकड़ा 77 हजार पार, 50% रोगी 20 से 40 आयु वाले

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करे तो 3 हजार 570 नए मरीज मिले। इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हजार पार कर गई है। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या में भी बड़ा उछाल आया है। राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में करीब 30 हजार रोगियों का इलाज चल रहा है। आज लखनऊ में 262, कानपुर नगर में 260, गोरखपुर में 177, बरेली में 162, प्रयागराज में 150, मुरादाबाद में 144, जौनपुर में 148, वाराणसी में 127, भदोही में 103, बलिया में 100, सीतापुर में 85, रामपुर में 80, गाजियाबाद में 74, झांसी में 71, महाराजगंज में 70, अयोध्या में 66, गौतमबुद्धनगर में 65, गोंडा में 60, सिद्धार्थनगर में 59, गाजीपुर में 55, देवरिया, सुल्तानपुर में 52-52, हरदोई में 50, कन्नौज में 49, सहारनपुर, पीलीभीत में 48-48, बहराइच में 47, संत कबीरनगर में 43, अलीगढ़, सोनभद्र में 42-42, मेरठ, मऊ में 40-40, कुशीनगर में 38, फतेहपुर में 35, चंदौली में 34, बाराबंकी, बस्ती में 33-33, लखीमपुर में 31, बलरामपुर में 25, ललितपुर में 22, आगरा, जालौन, मथुरा, बांदा में 21-21, उन्नाव में 20, बुलंदशहर, प्रतापगढ़ में 19-19, रायबरेली, एटा में 18-18, संभल में 16, औरैया में 15, श्रावस्ती में 14, हापुड़, इटावा में 12-12, शाहजहांपुर, अमेठी, अमरोहा, महोबा, हमीरपुर में 11-11, बिजनौर, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात में 10-10, शामली, चित्रकूट में 9-9, फिरोजाबाद, बागपत, कासगंज में 8-8, अंबेडकरनगर में 5, बदायूं में 3, मिर्जापुर, कौशांबी, हाथरस में 2-2 रोगी सामने आए हैं।

33 लोगों की हुई मौत

कानपुर, लखनऊ में 5-5, झांसी में 3, बस्ती में 2, अंबेडकरनगर, हमीरपुर, प्रतापगढ़, शामली, रायबरेली, इटावा, बिजनौर, कन्नौज, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, अयोध्या, बाराबंकी, हापुड़, गोरखपुर, बरेली, गौतमबुद्धनगर में 1-1 रोगियों की मौत हुई है।

20-40 साल वाले 49.38% मरीज

राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि 24 घंटे में 87 हजार 754 सैंपल्स की जांच की गई। अभी हम टेस्टिंग में सिर्फ तमिलनाडु से पीछे चल रहे हैं। अगर हम प्रतिदिन औसत 90000 से एक लाख तक सैंपल्स की टेस्टिंग करेंगे तो हम देश में टेस्टिंग में पहले स्थान पर आ जाएंगे। राज्य के कुल संक्रमितों में सबसे ज्यादा 20 से 40 साल आयु के हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, संक्रमित लोगों में से 70.49% पुरुष और 29.52% महिलाएं हैं। यदि आयु वर्गवार आंकड़े देखें तो 0-20 साल वाले 14.61%, 20-40 साल वाले 49.38%, 41-60 साल वाले 27.83% और 60 साल से ज्यादा उम्र के 8.17% लोग संक्रमित हुए हैं।