यूपी में चुनाव से डरा कोरोना, 24 घंटे में 17,776 केस मिले लेकिन 20,000 से ज्यादा हुए ठीक

उत्तरप्रदेश में चुनाव से पहले कोरोना के रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई हैं. बीते 24 घंटे में 17,776 नए केस सामने आए हैं. 24 घंटे में 20532 संक्रमित ठीक हुए हैं। यानी रिकवरी रेट 100% से ज्यादा हो गई है। यूपी में जितने नए मरीज सामने आ रहे हैं, उससे ज्यादा ठीक हो रहे हैं। यूपी में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से नीचे आ गई हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 98,238 रह गई है। अब तक राज्य में 18.64 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 17.40 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,984 लोगों की मौत हो गई। राज्य में 101114 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। यहां पॉजिटिविटी रेट 7.11% है।

बीते 17 दिनों में अब तक 57 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इनमें लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मथुरा, हरदोई, जालौन, गाजीपुर, देवरिया, अम्बेडकरनगर, पीलीभीत, श्रावस्ती, कौशांबी में 1-1 मरीजों ने जान गंवाई हैं।

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हल्के लक्षणों के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी शुभचिंतकों से निवेदन है कि यदि आप पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये हैं एवं कोई लक्षण दिख रहे। मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं, शीघ्र ही आपके समक्ष उपस्थित हूंगा।

आपको बता दे, यूपी में सात चरणों में चुनाव होने है। मतदान 10 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, मतगणना 10 मार्च को होगी।