UP Corona News: वाराणसी में दो दिनों में मरीजों की संख्या पहुंची 104, दो बच्चे भी मिले संक्रमित; राज्य में 9 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

वाराणसी में दो दिनों के अंदर 104 संक्रमित कोरोना मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के होश उड़ा दिए है। सोमवार को इस साल के सर्वाधिक मरीज 68 और मंगलवार को 36 लोग पॉजिटिव मिले हैं। कल की आई रिपोर्ट में दो बच्चे भी संक्रमित मिले हैं।

कौशल राज शर्मा ने बताया दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोविड ओपीडी, आइसोलेशन वार्ड सभी को व्यवस्थित करने को कहा गया है। CMS को निर्देशित किया कि इस बार कोरोना की प्रजाति काफी खतरनाक है इसलिए कर्मचारियों को अधिक खतरे की सम्भावना है उन्हें विशेष रूप से सुरक्षात्मक तरीके अपनाते हुए मरीजों की देखभाल करनी है।

मरीजों को भोजन समय से दिया जाए, गुणवत्ता की जांच करते रहें। नये मरीजों के लिए सरकार के द्वारा जारी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। कोविड के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले से पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। कुल केसों की संख्या 22,583 जिसमें 21,806 स्वस्थ और 379 की मौत हो चुकी है।

राज्य में 9 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

बता दे, पूरे राज्य में बीते 10 दिन में एक्टिव केस 4 गुना बढ़कर 9195 हो गए हैं। 20 मार्च को प्रदेश में 2 हजार 774 सक्रिय केस थे। दो दिन में 2 हजार 286 नए मरीज मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में महज 64 हजार 519 कोरोना सैंपल की ही जांच हो सकी। सामान्य दिनों में जांच का यह आंकड़ा एक लाख सैंपल से अधिक का रहता है। फिर भी पिछले 24 घंटों में राज्य में 918 कोरोना के नए मरीज मिले और 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले कोरोना से प्रदेश में पांच मौत हुई थीं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 2919 सक्रिय मरीज लखनऊ में हैं। लखनऊ में कल सर्वाधिक 446 मरीज संक्रमित मिले। गाजियाबाद में 39, प्रयागराज में 36, कानपुर नगर में 35, वाराणसी में 36, गोरखपुर में 23 मरीज मिले हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते योगी सरकार ने 4 अप्रैल तक 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने को कहा है। अभी तक 31 मार्च तक का ही आदेश था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।