उत्तर प्रदेश / कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 2529 नए मरीज, लखनऊ में बढ़ा संक्रमण

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12 लाख 88 हजार 130 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 48 हजार 446 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके पहले बुधवार को ही 45 हजार 601 लोग संक्रमित मिले थे। गुरुवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 9 हजार 895, आंध्र प्रदेश में 7 हजार 998, तमिलनाडु में 6 हजार 472 और कर्नाटक में 5 हजार 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, उत्तर प्रदेश की बात करे तो यहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करे तो रिकॉर्ड 2529 नए कोविड पॉजिटिव सामने आए हैं। यह अब तक मरीजों की रिकार्ड संख्या हैं। इससे पहले 22 जुलाई को सबसे ज्यादा 2 हजार 308 मरीज मिले थे। प्रदेश में 21003 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। इस समय आइसोलेशन में 21 हजार 18 मरीज और 4403 क्वारैंटाइन में हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब कोरोना का नया एपिसेंटर बनती जा रही है। गुरुवार को लखनऊ में 307 नए केस आए, जबकि झांसी में 185, कानपुर में 182, प्रयागराज में 126 और गाजियाबाद में 115 नए केस आए।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 33803 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना वायरस नमूने जांचने की क्षमता 50 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। बुधवार को 54 हजार 897 नमूनों की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में 16।54 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। अब हर जिले में स्टैटिक बूथ बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे लोग अपनी सुविधा के अनुसार जांच करा सकें। यहां एंटीजन टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को 3001 पूल टेस्ट किए गए। इसमें 2760 पूल पांच-पांच नमूनों के बनाए गए थे। इनमें से 566 पॉजिटिव आए मिले हैं। इसी तरह 241 पूल दस-दस नमूनों के बनाए गए थे। इसमें 29 पूल में पॉजिटिविटी मिली है।

कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1298 है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 21 हजार से अधिक है, जिसमें अकेले लखनऊ में 3 हजार से अधिक एक्टिव केस है। लखनऊ में अब तक 1864 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

लखनऊ में बढ़ा संक्रमण

लखनऊ में कोरोना नियमों की अनदेखी लोगों पर भारी पड़ रही है। लखनऊ में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण पर जिला प्रशासन का दावा है कि टेस्टिंग बढ़ाए जाने के बाद केस बढ़ हैं। पिछले हफ्ते मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक प्रदेश की राजधानी में 80 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुके है।

लखनऊ जिला प्रशासन ने पिछले सोमवार को चार पुलिस थानों- सरोजनी नगर, आशियाना, गाजीपुर और इंदिरानगर में 24 जुलाई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा ही। यानी लखनऊ के सर्वाधिक केस मिलने वाले इन चार इलाकों में 26 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने जताई चिंता

लखनऊ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चिंतित हैं। यही वजह है कि बीते दिनों सीएम योगी ने लखनऊ के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई थी। सीएम योगी ने कहा था कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर में एक एकीकृत कमांड और कंट्रोल सेंटर बनाना चाहिए।

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पतालों को बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है, ताकि कोरोना मरीजों को तकलीफ न हो। साथ ही पूरे प्रदेश में टेस्टिंग को बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन को डोर-टू-डोर सर्वे और मेडिकल स्क्रीनिंग करने का भी निर्देश दिया गया है।