उत्तर प्रदेश / 24 घंटे में 1664 मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 38 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता ज रहा है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हजार 130 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1 हजार 664 नए मामले सामने आए। वहीं, इस दौरान 21 लोगों की मोत हो गई। कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 24,203 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 12,972 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान हुई 21 मौतों में सबसे ज्यादा लखनऊ और प्रयागराज में तीन-तीन हुई हैं। वाराणसी और एटा में दो-दो मौतें हुईं हैं। मेरठ, सहारनपुर, फिरोजाबाद, बरेली, हरदोई, कन्नौज, बलिया, झांसी, मिर्जापुर, कुशीनगर और महोबा में एक-एक मौत हुई है।

अब तक 1118 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 8 की मौत

कोरोना संक्रमण को देखते हुए फ्रंटलाइन पर ड्यूटी कर रहे 1 हजार 118 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 676 पुलिस कर्मी स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर वापस भी आ चुके हैं, जबकि एक क्षेत्राधिकारी समेत 8 पुलिस कर्मियों का निधन हो गया।

डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद पुलिस अब तक 24.33 लाख वाहनों का चालान कर चुकी है। इसमें से 62719 वाहनों को सीज किया गया है। इस दौरान वाहनों का चालान करके 44.21 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत 102604 और आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत 746 FIR दर्ज की गई है।

50 हजार जांच करने को कहा

सरकार ने राज्य में कोरोना जांच की क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार करने को कहा है। सोमवार 36 हजार टेस्ट किए गए। इनमें केजीएमयू में 4160, राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में 2808, एएमयू अलीगढ़ में 620, एसजीपीजीआई में 2423, आईएमएस बीएचयू में 1500 टेस्ट किए गए।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा। वाराणसी में 5 दिनों (सोमवार से शुक्रवार) तक आधे दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है। पाबंदिया आज शाम के 4 बजे के बाद लागू हो जाएंगी।