Rajasthan: जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा के बाद अब पाली, सीकर में बिगड़ने लगे हालात; कोरोना से 64 लोगों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना की रफ़्तार अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता जा रहा है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा के बाद अब पाली, सीकर जैसे छोटे जिलों में भी हालात बिगड़ने लगे है। इन दोनों जिलों में बीते कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। सीकर की बात करें तो यहां बीते 5 दिन के अंदर 3675 नए केस मिले है, जबकि 45 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह पाली में भी स्थित विकट हो रही है, यहां 5 दिन के अंदर 3492 केस मिले हैं और 19 लोगों की जान चली गई।

जयपुर में कोरोना केसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को जयपुर में 3585 नए संक्रमित मिले है, जबकि 40 लोगों की मौत हो गई। सूर्यनगरी जोधपुर में भी कोरोना पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है। सोमवार को 2130 संक्रमित मिले और 37 लोग अपनी जान गंवा बैठे। मई महीने के पहले तीन दिन में ही मृतकों की संख्या सौ से अधिक हो चुकी है। जोधपुर में अप्रैल की तुलना में मई भारी पड़ता नजर आ रहा है। मई के शुरुआती तीन दिन के अंदर 6,160 संक्रमित मिल चुके हैं।

इधर कोरोना के हॉटस्पॉट बने उदयपुर, कोटा से थोड़ी राहत की खबर है। कोटा में बीते कुछ दिनों से कोरोना केसों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। वहीं उदयपुर में भी कोरोना केस धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। इन दोनों ही शहरों में रिकवरी रेट का ग्राफ भी धीरे-धीरे ऊपर जाने लगा है।

एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही


प्रदेश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के बीच एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में एक लाख 94,371 एक्टिव केस हैं। इसी बीच, 24 घंटे में 17,296 संक्रमित मिले और 154 की मौत हो गई। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या छह लाख 51 हजार 247 हो गई। कुल मृतकों का आंकड़ा 4712 है। उपचार के बाद 11,949 पीड़ित सोमवार को स्वस्थ हो गए। इसी बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से हालात भयावह होते जा रहे हैं। ऑक्सीजन की मांग इतनी हो गई कि हम केंद्र सरकार से इसकी भीख मांग रहे हैं। गहलोत ने कहा कि मैंने सोमवार को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की। उन्होंने पांच टैंकर अलाट करने की बात कही है। ऑक्सीजन, दवाइयों के साथ क्रायोजैनिक टैंकर की भीख मांग रहे हैं।