राजस्थान में मौत के आंकड़े छुपा रही सरकार, जयपुर में दर्ज हुई 3 मौतें लेकिन 9 का हुआ अंतिम संस्कार

राजस्थान में शनिवार को जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 9046 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 37 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में यह अब तक मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा है। आज मिले केसों के बाद राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार गई। राज्य में आज जयपुर, जोधपुर और कोटा ऐसे शहर है, जो सबसे बड़े हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए हैं। इन तीनों ही शहरों में एक-एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं । आज जिलेवार कोरोना मरीजों की बात करें तो जयपुर में 1484, जोधपुर 1265, कोटा 1049, उदयपुर 783, अलवर 591, भीलवाड़ा 407 और बीकानेर में 326 मरीज मिले हैं।

राज्य में बढ़ते संक्रमण के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। लेकिन सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है। जयपुर में सरकारी रिकॉर्ड में तीन लोगों की मौत बताई गई। जबकि सुबह से शाम तक 9 लोगों का अंतिम संस्कार कोरोना प्राेटोकॉल के तहत हुआ। जोधपुर में एक दिन में 17 लोगों की मौत ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है। अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या ने प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए हैं।

राज्य में आज पॉजीटिविटी रेट 13.59% दर्ज हुई है। आज कुल 66 हजार 561 नमूने जांच के लिए गए, जिसमें से 9046 केस पॉजिटिव निकले, यानी हर 8वां नमूना पॉजिटिव आया है। इसके अलावा राज्य में रिकवरी रेट भी 84.40% पर पहुंच गई। आज राज्य में कुल 2823 व्यक्ति ठीक हुए है। आज राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 60 हजार के करीब पहुँच गई है।

राज्य में आज सर्वाधिक केस जयपुर में 1484 मिले हैं, जबकि रिकॉर्ड में आज यहां 3 लोगों की मौत बताई है। वहीं, जयपुर के आदर्श नगर श्मशान सुबह से लेकर देर शाम तक 9 लोगों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुआ है। आदर्श नगर श्मशान की संचालन समिति श्री नाथ गौ शाला चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव आर।के। शारा ने बताया कि श्मशान में आज सुबह से देर शाम तक 9 मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया है।