राजस्थान: 24 घंटे में 6,200 नए मरीज मिले, 29 की मौत; जयपुर में सबसे ज्यादा 1,325

राजस्थान में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। राज्य में हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस मिल रहे हैं। बुधवार को भी 24 घंटे के अंदर राज्य में 6,200 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 29 लोगों की जान चली गई। कोरोना में सबसे ज्यादा भयानक स्थिति जयपुर में बन रही है। यहां आज 1,325 नए केस मिले हैं। इसके अलावा उदयपुर में 918, जोधपुर 820 और कोटा 646 में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। राजस्थान में आज 29 लोगों की मौत हुई है, जो इस दूसरी लहर में सबसे ज्यादा है। राजस्थान में अब कुल मौत की अधिकारिक संख्या 3,008 को पार कर गई। जिलेवार देखें तो आज अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद और सवाई माधोपुर ऐसे जिले हैं, जहां 100 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। राजस्थान में आज कोरोना पॉजिटिव की संख्या के साथ संक्रमण दर में भी जबरदस्त उछाल आया है। आज राज्य में संक्रमण की दर 15.54% दर्ज की गई है, जो मंगलवार की तुलना में 6% ज्यादा है। राज्य में आज 39 हजार 886 सैंपल जांच लिए गए थे, जिसमें से 6 हजार 200 पॉजिटिव आए हैं यानी हर 6वां नमूना पॉजिटिव निकला है।

राज्य में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। जिस तेजी से संक्रमित केस मिल रहे हैं, उसकी तुलना में रिकवरी बहुत धीमी हाे रही है। इसके कारण एक्टिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज राजस्थान में एक्टिव केस 44 हजार 905 पर पहुंच गए। इसमें जयपुर में सबसे ज्यादा 8 हजार 601 केस हैं, जबकि दूसरा और तीसरा नंबर जोधपुर व उदयपुर का आता है, यहां क्रमश: 5 हजार 798 व 5 हजार 712 लोग अब भी पॉजिटिव हैं।