राजस्थान / जोधपुर में 156, अलवर में 93 और पाली में मिले 70 संक्रमित; प्रदेश में 5779 एक्टिव केस

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज रविवार को जोधपुर में 156, अलवर में 93, पाली में 70 जयपुर में 53, अजमेर में 33, बीकानेर में 31, जालौर में 30, कोटा में 28, बाड़मेर में 24, धौलपुर में 18, सिरोही और भरतपुर में 17-17, नागौर में 16, सीकर में 11, करौली में 9, चूरू में 8, उदयपुर, बूंदी और झुंझुनू में 4-4, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, दौसा और बांसवाड़ा में 2-2, राजसमंद, गंगानगर, डूंगरपुर और भीलवाड़ा में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्यों से आए 6 भी संक्रमित मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हजार 392 हो गई है। वहीं, आज सात लोगों की मौत भी हुई है इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 510 हो गई है। राज्य में अब तक कुल 10 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 24 हजार 392 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 18 हजार 103 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 17 हजार 734 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 5 हजार 779 एक्टिव केस ही बचे हैं। उधर, जयपुर में बढ़ते कोरोना की वजह से दस थाना इलाके में 15 जगह पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर एक जगह से कर्फ्यू हटाया गया है। मोतीडूंगरी में आनंदपुरी पार्क का उत्तरी भाग, बजाज नगर में गली नंबर-12 बरकत नगर के दक्षिण दिशा में स्थित मकान, आदर्श नगर में गुरुनानकपुरा राजापार्क, जवाहर नगर में सिंधी कॉलोनी, शिप्रापथ में गंगोत्री नगर, मानसरोवर में प्रेम नगर विस्तार और रजत पथ, मुहाना में ङाूलेलाल नगर, महेश नगर में सूर्य नगर, श्याम नगर में विवेक विहार, रानी सती नगर और निर्माण नगर, मुरलीपुरा में महाराज कॉलोनी पीएनबी बैंक के सामने वाली गली, शिव विहार और भवानी नगर के चिन्हित एरीया में कर्फ्यू लगाया गया है।

शनिवार को मिले 574 मरीज

वहीं, इससे पहले शनिवार की बात करे तो एक दिन में कोरोना के 574 नए मामले सामने आए। इनमें बीकानेर में 105, जोधपुर में 81, जयपुर में 53, जालौर और अलवर में 45-45, उदयपुर में 36, बाड़मेर में 30, नागौर में 28, भरतपुर में 24, पाली में 23, सिरोही में 18, राजसमंद में 14, सीकर, चूरू और सवाई माधोपुर में 8-8, डूंगरपुर और अजमेर में 7-7, भीलवाड़ा में 5, झुंझुनू और हनुमानगढ़ में 4-4, दौसा, झुंझुनू, प्रतापगढ़ और करौली में 3-3, धौलपुर, बारां और बांसवाड़ा में 2-2, गंगानगर, कोटा और टोंक में 1-1 संक्रमित मिले। दूसरे राज्य से आए 3 भी संक्रमित मिले। वहीं 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, अजमेर, कोटा और उदयपुर में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

राजस्थान से दिल्ली के लिए 95 बसें कल से फिर चलेंगी

राजस्थान राज्य पथ परिहवन निगम द्वारा दिल्ली सरकार से अनुमति मिलने के बाद राजस्थान से दिल्ली के लिए 45 नई बसें व हरियाणा के लिए संचालित 50 बसें सोमवार से दिल्ली तक संचालित की जाएंगी। अब तक यह बसें गुड़गांव तक ही जा रही थीं। रोडवेज के अध्यक्ष एवं एमडी नवीन जैन ने बताया दिल्ली सरकार से अनुमति के बाद दिल्ली के लिए 45 बसें व हरियाणा के लिए संचालित 50 बसें 13 जुलाई से जाएंगी।

राजस्थान से जयपुर- दिल्ली (एक्सप्रेस) ,जयपुर -दिल्ली (डीलक्स),कोटा-दिल्ली ,बीकानेर -दिल्ली ,अनूपगढ़ -दिल्ली, हनुमानगढ़ -दिल्ली, गंगानगर -दिल्ली ,श्रीमाधोपुर -दिल्ली ,झुंझुनू- दिल्ली ,चूरू -दिल्ली, भरतपुर-दिल्ली ,तिजारा -दिल्ली ,अलवर -दिल्ली, हिंडोन -दिल्ली एवं अजमेर -दिल्ली प्रमुख मार्गों पर संचालित की जा रही है।