राजस्थान / आज सामने आए 171 नए कोरोना मरीज, 9 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की गिनती बढ़ती जा रही है। आज मंगलवार को 171 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 271 तक पहुंच गई है। आज मिलने वाले मामलों में भरतपुर में 70, जयपुर में 34, झालावाड़ में 23, जोधपुर में 12, अलवर और कोटा में 10-10, दौसा और झुंझुनू में 4-4, चूरू में 2, टोंक और धौलपुर में 1-1 संक्रमित मिले। राज्य में आज 2 लोगों की मौत भी हुई। इनमें भरतपुर और कोटा में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ा। कुल मृतकों की संख्या 201 पहुंच गई।

प्रदेश में कोरोना काल के शुरुआती 72 दिनों में करीब 4 हजार मरीज मिले थे, जबकि पिछले 20 दिन के अंदर ही 5 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि अभी संक्रमण 6 गुना बढ़ चुका है। 2 मार्च से 16 मई तक जितने मरीज प्रदेशभर में मिले, उतने ही मरीज पिछले 15 दिन में मिल चुके हैं। लेकिन खुशकिस्मती यह है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 67% के पार चली गई है।

प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना मरीज जयपुर और जोधपुर से सामने आ रहे है। राज्य के कुल मरीजों के 40% मरीज इन दोनों शहर से सामने आए है। जयपुर में कोरोना मरीज 2000 पार पहुंच गए। यहां संक्रमितों की संख्या 2 हजार 063 हो गई। इसी तरह जोधपुर में 1 हजार 621 संक्रमित हो गए हैं। इन दोनों शहरों में 3684 मरीज हैं।

जयपुर में पॉजिटिव आए लोगों में फल सब्जी विक्रेता 30, दुकानदार और वहां काम करने वाले 23, हलवाई और लेबर 11, लोडिंग वाहन चालक 12, कुक 4, मैकेनिक 4, मेडिकल शॉप पर काम करने वाले 6, बेकरी, धोबी, मिल्कमैन, वाइन सेलर, गैस सप्लायर, मीट सेलर, बार्बर, बैंककर्मी, दो ई-मित्र संचालक और इलेक्ट्रीशियन शामिल हैं।

बता दे, राजस्थान में टूरिस्ट के लिए संग्रहालय और स्मारक खोल दिए गए है। यहां सुबह अधिकांश जगह सन्नाटा पसरा रहा। इसकी खास वजह पुरातत्व विभाग द्वारा अभी किलों को पर्यटकों के लिए न खोलना है। जब तक सभी स्मारक नहीं खुलेंगे, पर्यटकों काे आकर्षित करना मुश्किल है। देश में कोरोना का असर भी जारी है।

सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2063 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1621 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 562, कोटा में 487, डूंगरपुर में 368, नागौर में 456, अजमेर में 349, पाली में 517, चित्तौड़गढ़ में 176, टोंक में 166, जालौर में 162, भरतपुर में 367, भीलवाड़ा में 145, सिरोही में 164, राजसमंद में 142, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 141, सीकर में 219, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 99, बीकानेर में 106, चूरू में 115, झालावाड़ में 292 मरीज मिले हैं।

धौलपुर में 61, अलवर में 69, दौसा में 56, बारां में 42 सवाई माधोपुर में 20, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 17, श्रीगंगानगर में 6, बूंदी में 2, जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 14 लोग पॉजिटिव मिले।

201 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 201 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 98 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 19, कोटा में 17, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, भरतपुर में 6 सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, बारां, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए चार व्यक्तियों की भी मौत हुई है।