राजस्थान / 173 नए केस सामने आए, 6 की मौत; स्कूल फीस को लेकर राज्य सरकार ने लिए ये बड़ा फैसला

राजस्थान में कोरोना के मामलों में तेजी आ गई है। मंगलवार को 716 मरीज मिले वहीं, आज बुधवार सुबह 173 नए केस सामने आए। इनमें अलवर में 81, जयपुर में 34, कोटा में 12, भीलवाड़ा में 11, राजसमंद में 10, नागौर और बीकानेर में 8-8, चूरू में 3, अजमेर और उदयपुर में 2-2, डूंगरपुर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 21577 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, बीकानेर, दौसा, जोधपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 478 पहुंच गया। बता दे, राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले जयपुर में है। यहां 3680 (2 इटली के नागरिक) लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है वहीं, 166 की मौत भी हुई है। इसके अलावा संक्रमितों की बात करे तो जोधपुर में 3260 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1852, पाली में 1303, उदयपुर में 797, धौलपुर में 791, कोटा में 765, नागौर में 800, डूंगरपुर में 479, अजमेर में 644, झालावाड़ में 379, सीकर में 658, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 620, टोंक में 209, जालौर में 487, भीलवाड़ा में 283, राजसमंद में 331, झुंझुनूं में 415, चूरू में 341, बीकानेर में 638, जैसलमेर में 130 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 100, बाड़मेर में 514 मरीज मिले हैं।

इसके अलावा, अलवर में 878, दौसा में 184, बारां में 71, सवाई माधोपुर में 116, करौली में 113, हनुमानगढ़ में 110, प्रतापगढ़ में 139 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 64, बूंदी में 16 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 145 लोग पॉजिटिव मिले।

उधर कोरोनाकाल के बीच निजी स्कूल में फीस जमा कराने के मामले में गहलोत सरकार ने बड़ी राहत दी है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि 30 जून तक स्कूल फीस स्थगित करने के आदेश को अब बढ़ा दिया गया है। अब स्कूल खुलने तक फीस जमां नहीं करानी होगी।

इसके अलावा, अलवर में 878, दौसा में 184, बारां में 71, सवाई माधोपुर में 116, करौली में 113, हनुमानगढ़ में 110, प्रतापगढ़ में 139 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 64, बूंदी में 16 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 145 लोग पॉजिटिव मिले।

उधर कोरोनाकाल के बीच निजी स्कूल में फीस जमा कराने के मामले में गहलोत सरकार ने बड़ी राहत दी है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि 30 जून तक स्कूल फीस स्थगित करने के आदेश को अब बढ़ा दिया गया है। अब स्कूल खुलने तक फीस जमां नहीं करानी होगी।