राजस्थान: जांच 19% घटाई, नए केसों में 11 फीसदी की आई गिरावट; 24 घंटे में मिले 14,289 मरीज, 155 मौतें

राजस्थान में 24 घंटे में 14,289 नए कोरोना मरीज मिले और 55 लोगों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कोरोना के 67,789 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 14,289 पॉजिटिव निकले। राज्य में संक्रमण की दर 21% से ऊपर रही। इससे पहले 11 मई को राज्य में 83,851 सैंपल जांचे गए थे, तब 16,080 सैंपल पॉजिटिव मिले थे और संक्रमण की दर 19.17% थी। बीते चार दिन की रिपोर्ट देखे तो राज्य में 19% सैंपलिंग कम हुई है, जिससे केसों में 11% तक की गिरावट आई है। राज्य में शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2.12 लाख के पार हो गई। 13270 मरीज रिकवर हुए।

जयपुर में शुक्रवार को 2823 नए मरीज मिले और 58 की मौत हुई भी है। इसके अलावा 2488 मरीज रिकवर भी हुए है। जयपुर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस 135 झोटवाड़ा में मिले हैं। इसके अलावा कोटपूतली 125, विद्याधर नगर 106 और फागी में 86 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव केस जयपुर में 51,487 हैं, जबकि दूसरे नंबर पर जोधपुर में 23,031, उदयपुर में 11,596 और अलवर में 10,807 एक्टिव केस हैं। जयपुर के अलावा अलवर, बारां, चित्तौड़गढ़, पाली और सीकर ऐसे जिले हैं, जहां 500 से ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं। जोधपुर में रिकवर मरीजों की संख्या पॉजिटिव केसों की संख्या की तुलना में दोगुनी है।

जयपुर में पॉजिटिविटी रेट 30% से ज्यादा

जयपुर में बढ़ते कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या ने गहलोत सरकार की की चिंता बढ़ा दी है। सीएम गहलोत ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को जयपुर में संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम की अध्यक्षता में हुई कोरोना प्रबंधन समीक्षा बैठक में सीएम ने पूरे जिले में कंटेनमेंट जोन बनाने, ज्यादा टेस्टिंग करने और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। सीएम गहलोत ने कहा कि बीते तीन सप्ताह में जयपुर में एक्टिव केसेज की संख्या 18000 से बढ़कर 51000 से ज्यादा हो गई है। साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 30% के आसपास है जो चिन्ताजनक है।

जयपुर में तेजी से बढ़ते एक्टिव केसेज को लेकर आज चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा और चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी होगी, जिसमें इससे निपटने की रणनीति पर विचार होगा। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने है कि जयपुर समेत 7 जिलों में एक्टिव केसेज की संख्या करीब 1.25 लाख है।

अस्पतालों के लिए नई गाइडलाइन

कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी के चलते बेड और ऑक्सीजन की कमी से कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में कोरोना पेशेंट और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेजों से संबंधित अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी की है।

गाइडलाइन के अनुसार कोविड डेडिकेटेड सभी अस्पतालों में ऐसा ट्राइएज एरिया विकसित किया जाएगा। जहां अस्पताल में आने वाले नए मरीज को भर्ती करने से पहले डॉक्टर्स जांच कर सकेगा। साथ ही मरीजों की देखभाल कर रहे सभी चिकित्सकों के नाम और संपर्क सूचना प्रत्येक वार्ड में भी चस्पाई जाए, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मरीज चिकित्सकों से खुद संपर्क बना सके।

ब्लैक फंगस बनी चिंता

राजस्थान में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। जिसपर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को हुई बैठक में सीएम गहलोत ने कहा कि ब्लैक फंगस की शुरुआती दौर में ही पहचान कर मरीजों को इसके लिए उचित उपचार देना बहुत जरूरी है ताकि मरीजों में यह बीमारी गंभीर रूप नहीं ले। उन्होंने संबंधित दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।