राजस्थान / 1132 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 11 की हुई मौत, कुल आंकड़ा 36 हजार के पार

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 1132 नए केस सामने आए। वहीं, आज 11 लोगों की मौत भी हुई है। आज जोधपुर में 239, अलवर में 150, बीकानेर में 82, जयपुर में 71, कोटा में 68, झालावाड़ में 50, भरतपुर में 49, नागौर में 49, पाली में 45, धौलपुर में 37, चूरू और अजमेर में 36-36, उदयपुर में 33, बूंदी में 29, बाड़मेर में 28, करौली में 23, सीकर में 20, झुंझुनू में 14, बारां और जालौर में 11-11, सवाई माधोपुर में 9, राजसमंद में 7, डूंगरपुर और दौसा में 6-6, जैसलमेर, गंगानगर और चित्तौड़गढ़ में 5-5, हनुमानगढ़ में 3, टोंक और प्रतापगढ़ में 2-2, और दूसरे राज्यों में 1 संक्रमित मिले। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36 हजार 430 पहुंच गया। वहीं, आज भरतपुर और जयपुर में 3-3, टोंक, सवाई माधोपुर, सिरोही, अजमेर और बारां में 1-1 की मौत हो गई। इसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 624 पहुंच गया है। बता दे, अब तक जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें हुई है। यहां 182 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। इसके अलावा, जोधपुर में 78, भरतपुर में 49, अजमेर में 35, कोटा में 33, बीकानेर में 30, नागौर में 23, पाली में 24, धौलपुर में 15, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है। इसके अलावा, अलवर में 14, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 10-10, सीकर में 8, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बारां, झुंझुनू​, ​​राजसमंद और करौली में 5-5, टोंक, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 34 मरीजों की भी मौत हुई है। राज्य में अब तक 14 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें कुल 36 हजार 430 पॉजिटव मिले हैं। 25 हजार 954 लोग रिकवर हो चुके। इसमें से 24 हजार 852 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 9 हजार 852 एक्टिव केस ही बचे हैं।

वहीं, जोधपुर में कोरोना जांच में पॉजिटिव निकले और होम क्वारैंटाइन हुए सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। ये लोग किसी न किसी बहाने से बाहर निकल आए। प्रताप नगर थाने में दो तथा देवनगर, सूरसागर, डांगियावास व मथानिया थाने में एक-एक केस दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस आयुक्त जोस मोहन के अनुसार कमिश्नरेट क्षेत्राधिकार में क्वारैंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में तमाम पॉजिटिव केस वाले परिवारों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 6 हजार 113 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 4 हजार 876 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2 हजार 380, पाली में 2 हजार 369, अलवर में 2 हजार 914, बीकानेर में 1 हजार 778, नागौर में 1 हजार 279, अजमेर में 1 हजार 517, कोटा में 1 हजार 331, उदयपुर में 1 हजार 120, धौलपुर में 1 हजार 135, बाड़मेर में 1 हजार 195, जालौर में 1 हजार 44, सिरोही में 791, सीकर में 865, डूंगरपुर में 565, चूरू में 599, संक्रमित हैं। झुंझुनूं में 542, राजसमंद में 522, भीलवाड़ा में 485, झालावाड़ में 491, टोंक में 254, चित्तौड़गढ़ में 233, जैसलमेर में 178 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 138 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 285, बारां में 113, सवाई माधोपुर में 182, करौली में 301, हनुमानगढ़ में 190, प्रतापगढ़ में 168 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 144, बूंदी में 91 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 59 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 183 लोग पॉजिटिव मिले।