राजस्थान / 711 नए पॉजिटिव मिले, 7 की मौत, कुल 28500 केस

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 711 नए केस सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हजार 500 पहुंच गई है। आज अलवर में 116, पाली में 96, जोधपुर में 94, बीकानेर में 67, जयपुर में 61, भरतपुर में 56, कोटा में 54, अजमेर में 39, बाड़मेर में 31, चूरू मे 13, राजसमंद में 20, उदयपुर में 12, नागौर में 9, भीलवाड़ा में 7, जैसलमेर में 6, सीकर में 5, दौसा में 4, झालावाड़, हनुमानगढ़ और टोंक में 3-3, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, गंगानगर और बांसवाड़ा में 2-2, करौली, बूंदी, सवाई माधोपुर और दूसरे राज्य से आए एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले। वहीं, 7 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इनमें बाड़मेर में 3, राजसमंद, भरतपुर, जोधपुर और पाली में एक-एक की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 553 पहुंच गया।

राज्य में अब तक कुल 11 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें कुल 28 हजार 500 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 21 हजार 144 लोग रिकवर हो चुके। इसमें से 20 हजार 459 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 6 हजार 803 एक्टिव केस ही बचे हैं।

राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले जोधपुर से सामने आए है। यहां 4 हजार 575 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। बता दे, कुछ दिन पहले तक जयपुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब जोधपुर में मरीजों के मिलने की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी हुई है।

उधर, काेराेना काे देखते हुए उदयपुर में फतहसागर पाल और सहेलियों की बाड़ी में इस बार 20 और 21 जुलाई काे हरियाली अमावस का मेला नहीं लगेगा। नगर निगम की सांस्कृतिक समिति ने यह तय किया है। इस निर्णय से 121 साल पुरानी परंपरा टूटेगी। मेला लगने की शुरुआत 1899 में महाराणा फतहसिंह के समय हुई थी। दूसरे दिन सिर्फ महिलाओं का मेला लगता है। मेले में इन दाे दिनाें में हजाराें की संख्या में लाेग आते हैं।

जोधपुर के अलावा मरीजों की बात करे तो जयपुर में 4 हजार 285 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2 हजार 116, पाली में 1 हजार 843, उदयपुर में 958, धौलपुर में 907, कोटा में 986, नागौर में 1 हजार 66, डूंगरपुर में 514, अजमेर में 1 हजार 17, झालावाड़ में 393, सीकर में 730, चित्तौड़गढ़ में 216, सिरोही में 740, टोंक में 224 संक्रमित हैं।

वहीं, जालौर में 761, भीलवाड़ा में 350, राजसमंद में 444, झुंझुनूं में 494, चूरू में 499, बीकानेर में 1335, जैसलमेर में 140 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 111, बाड़मेर में 856, मरीज मिले हैं। इसके अलावा, अलवर में 1650, दौसा में 235, बारां में 78, सवाई माधोपुर में 142, करौली में 166, हनुमानगढ़ में 146, प्रतापगढ़ में 157 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 105, बूंदी में 36 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 171 लोग पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 553 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 179 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 66, भरतपुर में 46, कोटा में 29, अजमेर में 26, बीकानेर में 18, नागौर में 19, पाली में 16, धौलपुर में 14, उदयपुर और सिरोही में 10 मरीजों की जान गई है। इसके अलावा, सवाई माधोपुर में 9, बाड़मेर, सीकर और अलवर में 8-8, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, राजसमंद और करौली में 5-5, झुंझुनू और बारां में 4-4, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, टोंक, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 34 मरीजों की भी मौत हुई है।