राजस्थान / 224 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 19756; 6 की मौत

राजस्थान में रविवार को 224 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 19756 हो गई है वहीं, आज 6 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में मूल मौतों की आंकड़ा 453 पर पहुंच गया है। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को जोधपुर में चार कोटा और उदयपुर में एक एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई।

जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 हो गयी है। जबकि जोधपुर में 57, भरतपुर में 39, कोटा में 24,अजमेर में 19, बीकानेर में 16, नागौर में 12 और धौलपुर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पाली में 9, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों से आए 30 व्यक्ति की भी राजस्थान में संक्रमण से मौत हुई है।

राज्य में संक्रमण के 224 नये मामले सामने आये

अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 224 नये मामले सामने आये। इनमें प्रतापगढ में 48, पाली में 33, जयपुर में 31,अलवर में 23, जालौर में 18 बीकानेर में 12, भरतपुर में 8,दौसा, अजमेर- झुंझुनूं में 7-7, राजसमंद में 6, कोटा में 5, बारां- उदयपुर में 4- 4, टौंक- भीलवाड़ा में 3-3, चूरू और डूंगरपुर में एक- एक नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

भरतपुर में पीएनबी बैंक की नई मंडी स्थित शाखा में महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद ब्रांच को बंद कर दिया गया है। यह महिला टीबी अस्पताल में कार्यरत अपनी एक परिचित के साथ रूम पार्टनर है। इससे उसके संक्रमित होने की आशंका है।

वहीं, राजस्थान ने प्रतिदिन 41 हजार से ज्यादा जांच करने की क्षमता बना ली है। अब राज्य में 50 हजार से ज्यादा जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 20 जिलों में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा शुरू हो चुकी है, शेष बचे जिलों में भी शीघ्र ही इसकी जांच होने लगेंगी। आज ही 41 हजार जांच प्रतिदिन जांच का लक्ष्य हासिल किया।

राजस्थान में संक्रमण के अब तक सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3 हजार 512 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा, जोधपुर में 2 हजार 995 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1 हजार 743, पाली में 1 हजार 201, उदयपुर में 776, धौलपुर में 740, कोटा में 733, नागौर में 696, डूंगरपुर में 462, अजमेर में 575, झालावाड़ में 378, सीकर में 613, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 554, टोंक में 207, जालौर में 369, भीलवाड़ा में 268, राजसमंद में 282, झुंझुनूं में 393, चूरू में 332, बीकानेर में 447, जैसलमेर में 129 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 435 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, अलवर में 679, दौसा में 177, बारां में 71, सवाई माधोपुर में 109, करौली में 108, हनुमानगढ़ में 81, प्रतापगढ़ में 122 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 60, बूंदी में 15 पॉजिटिव मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 53 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 131 लोग पॉजिटिव मिले।