राजस्थान / 115 नए केस आए सामने, पांच की हुई मौत; जयपुर में कोरोना बम फटने की आशंका

राजस्थान में गुरुवार को 115 नए कोरोना मरीज सामने आए। इनमें उदयपुर में 21, बीकानेर में 12, धौलपुर और राजसमंद में 10-10, जयपुर और जालौर में 9-9, नागौर में 8, भरतपुर में 6, करौली और सिरोही में 5-5, अजमेर और कोटा में 4-4, बारां, दौसा और झुंझुनू में 2-2, अलवर, बाड़मेर, बूंदी, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार 427 पहुंच गया। वहीं 5 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें बीकानेर और जोधपुर में 2-2, बाड़मेर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 426 पहुंच गया।

उधर, भरतपुर जिले में गरीबों को गेंहू बांटते हुए एक राशन डीलर संक्रमित हो गया। जिसकी सोमवार रात तबियत खराब हुई थी। मंगलवार को आरबीएम में ले जाया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई।

राजस्थान में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में है। यहां 3371 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं और मौतें भी जयपुर में सबसे ज्यादा हुई है। यहां 163 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा जोधपुर में 2866 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1639, पाली में 1120, उदयपुर में 734, धौलपुर में 701, कोटा में 680, नागौर में 649, डूंगरपुर में 444, अजमेर में 536, झालावाड़ में 375, सीकर में 566, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 512, टोंक में 201, जालौर में 309, भीलवाड़ा में 256, राजसमंद में 267, झुंझुनूं में 372, चूरू में 327, बीकानेर में 359, जैसलमेर में 126 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 359, मरीज मिले हैं।

अलवर में 573, दौसा में 145, बारां में 67, सवाई माधोपुर में 106, करौली में 103, हनुमानगढ़ में 63, प्रतापगढ़ में 42 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 59, बूंदी में 15 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 51 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 123 लोग पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 426 लोगों की मौत हुई है। जयपुर के अलावा जोधपुर में 53, भरतपुर में 34, कोटा में 23, अजमेर में 18, बीकानेर में 15, नागौर में 12, पाली में 9, सवाई माधोपुर में 7, अलवर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा और सिरोही में 5-5, बाड़मेर, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, झुंझुनू, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 28 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

जयपुर में कोरोना बम फटने की आशंका

वहीं, भीलवाड़ा में दूल्हे के दादा और बिहार के पालीगंज में दूल्हे की मौत की घटना से जयपुर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। वजह, जयपुर जिले में 5 हजार से ज्यादा शादियों पिछले 1 सप्ताह में हुई है। 50 लोगों की गाइडलाइन के मुताबिक ही करीब ढाई लाख लोग इसमें शामिल हुए। प्रशासन को अनुमान इससे ज्यादा लोगों का है। कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि अब 7 दिन का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें एसडीएम की निगरानी में तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी इन शादियों में शामिल लोगों की छानबीन करेंगे।