राजस्थान / भरतपुर में सामने आए सबसे ज्यादा 88 नए पॉजिटिव केस, जयपुर में 55, जोधपुर में 20 संक्रमित; कुल 9652 मामले

राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को 279 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 652 तक पहुंच गई है। आज मिले मामलों में भरतपुर में 88, जयपुर में 55, जोधपुर में 20, पाली और नागौर में 19-19, अलवर में 13, झालावाड़ में 10, सीकर में 7, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, कोटा में 4, टोंक, सिरोही, धौलपुर, दौसा, बारां और राजसमंद में 3-3, उदयपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, भीलवाड़ा और करौली में दो-दो चित्तौड़गढ़ में एक संक्रमित मिले। वहीं, 4 दूसरे राज्यों से आए व्यक्ति भी पॉजिटिव आए। वहीं आज 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में चार, जोधपुर और बारां में एक-एक मौत हुई। जिसके बाद राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 209 पहुंच गया।

इससे पहले राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 273 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 70, जोधपुर में 44, जयपुर में 42, झालावाड़ में 23, पाली और कोटा में 13-13, सिरोही में 12, अलवर में 10, भीलवाड़ा में 8, दौसा में 7, झुंझुनू में 6, सीकर में 5, उदयपुर में 4, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में तीन-तीन, धौलपुर, बीकानेर और चूरू में दो-दो, गंगानगर, अजमेर, टोंक में एक-एक संक्रमित मिला।

200 के पार हुआ मौत का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना से मौतों का आंकड़ा मंगलवार को 200 पार कर गया। बुधवार को हुई 6 मौतों के साथ ही अब तक कोरोना से 209 मौतें हो गई हैं। इन 209 में से 64% यानी 136 मौतें तो पिछले 4 सप्ताह में हुई हैं। प्रदेश में कोरोना को प्रवेश किए 91 दिन हो चुके हैं। इन 13 सप्ताह में से पहले 9 सप्ताह प्रदेश में कोरोना से केवल 36% मौतें ही हुई थीं। 2 मार्च को पहला केस मिला था। पहले 3 सप्ताह एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी। मौतों का सिलसिला जयपुर, भीलवाड़ा और बीकानेर से शुरू हुआ।

33 में से 33 जिलों में पहुंचा कोरोना

राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में हैं। यहां 2 हजार 126 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1 हजार 673 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 568, पाली में 549, कोटा में 494, नागौर में 475, भरतपुर में 455, डूंगरपुर में 373, अजमेर में 356, झालावाड़ में 302, सीकर में 231, चित्तौड़गढ़ में 180, सिरोही में 179, टोंक में 169, जालौर में 162, भीलवाड़ा में 155, राजसमंद में 145, झुंझुनूं में 143, चूरू में 117, बीकानेर में 108, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 85, बाड़मेर में 102, मरीज मिले हैं। उधर, अलवर में 82, धौलपुर में 65, दौसा में 62, बारां में 45 सवाई माधोपुर में 22, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 19 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 7, बूंदी में 2 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 19 लोग पॉजिटिव मिले।

अब तक 209 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 209 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 104 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 20, कोटा में 17, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, भरतपुर में 6 सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में तीन-तीन, बारां, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा दो-दो, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।