राजस्थान / आज मिले 333 नए संक्रमित मरीज, कुल आंकड़ा 12 हजार के पार; अब तक 282 की हुई मौत

राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 333 मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 75, पाली में 62, भरतपुर में 39, जयपुर में 27, सीकर में 16, धौलपुर में 14, सिरोही में 13, झुंझुनू में 12, नागौर और अजमेर में 11-11, जालौर में 8, दौसा और चूरू में 7-7, बाड़मेर में 5, उदयपुर, करौली, अलवर, डूंगरपुर और कोटा में 3-3, झालावाड़, जैसलमेर और टोंक में 2-2, सवाई माधोपुर, गंगानगर और भीलवाड़ा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला। दूसरे राज्य से आए 2 भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितो का आंकड़ा 12 हजार 401 पहुंच गया। वहीं, राज्य में दस की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर और भरतपुर में 4-4, दूसरे राज्य से आए दो व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 282 पहुंच गया।

सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2 हजार 507 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2 हजार 198 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 937, पाली में 749, उदयपुर में 600, कोटा में 544, नागौर में 538, डूंगरपुर में 388, अजमेर में 415, झालावाड़ में 342, सीकर में 364, चित्तौड़गढ़ में 199, सिरोही में 279, टोंक में 180, जालौर में 193, भीलवाड़ा में 187, राजसमंद में 166, झुंझुनूं में 214, चूरू में 187, बीकानेर में 121, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 122, मरीज मिले हैं।

अलवर में 250, धौलपुर में 110, दौसा में 83, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 55, करौली में 39, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 20, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 60 लोग पॉजिटिव मिले।

282 लोगों की मौत

जयपुर में सबसे ज्यादा 127 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18, अजमेर में 12, भरतपुर में 15, नागौर में 8, पाली में 7, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 18 व्यक्ति की भी मौत हुई है।