जालंधर / आज एक साथ मिले 15 नए कोरोना संक्रमित; पंजाब / 2623 हुई कुल मरीजों की संख्या

पंजाब में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जालंधर में शनिवार काे 10 केस सामने आने के बाद रविवार काे 12 नए केस मिले। वहीं आज 15 नए केसों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में पांच महिलाएं और 10 पुरुष हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 315 हो गई है। बीते सात दिन की बात करें तो सोमवार से लेकर रविवार तक लगातार हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार का दिन छोड़ दें ताे कोई ऐसा दिन नहीं जब शहर में नए केस न आए हों। हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शनिवार को सबसे अधिक 10-10 केस आए हैं, जबकि शुक्रवार को 8 केस आए। मिशन फतेह के तहत सेहत विभाग की 80 अलग-अलग टीमों ने 5 हजार 303 घरों में जाकर 25 हजार 230 लोगों की सेहत की जांच की। हेल्थ डिपार्टमेंट ने अब तक कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले 9 हजार 284 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया है। इनमें से 8 हजार 690 लोगों को 14 दिन का होम क्वारेंटाइन का समय पूरा कर लिया है। 594 लोग अभी भी होम क्वारेंटाइन हैं।

पंजाब में कोरोना के अब कुल 2 हजार 623 मामले हो गए हैं। यहां रविवार को 93 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को मिले ज्यादातर संक्रमित कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आकर ही बीमार हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना के एक दिन में चार नए मामले पॉजिटिव आए हैं। शहर में अब तक कोरोना वायरस से 318 लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक राज्य में 113542 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 344 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 3 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 3 वेंटिलेटर पर हैं।

उधर, कोरोना वायरस से बढ़ते मामलों के बीच अनलॉक 1.0 के तहत आठ जून से देशभर में मॉल, होटल, रेस्त्रां और धार्मिंक स्थलों को खोलने की छूट दे दी गई है। गृह मंत्रालय की ओर से मिली छूट के बाद से ही ज्यादातर मॉल, होटल और रेस्त्रां में साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर काम चल रहा है।