नोएडा / 1000 के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले 76 नए मरीज

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 43 हजार 26 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10 हजार 14 मरीज मिले। वहीं, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए। ऐसे पहली बार हुआ जब इतनी बड़ी संख्या में मरीज ठीक हुए है। इससे पहले 13 जून को 8092 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। देश में 1 लाख 52 हजार 772 एक्टिव केस हैं, तो 1 लाख 80 हजार 320 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। सोमवार को अकेले महाराष्ट्र में 2786, तमिलनाडु में 1843, दिल्ली में 1647, गुजरात में 514 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

उधर दिल्ली से सटे नोएडा की बात करे तो यहां पिछले 24 घंटे में 76 नए मरीज सामने आए। जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो चुकी है। पिछले 72 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है, लेकिन सोमवार की सुबह 3 लोगों ने अलग-अलग बीमारी के कारण अपनी जान गंवा दी है। इन तीनों की मौत कोरोना से नहीं हुई इसलिए इनका डेथ ऑडिट किया जाएगा। सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब 489 लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में किया जा रहा है और 510 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।

नोएडा डीएम का कहना है कि जिले में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। अबतक कुल 13 हजार 644 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वृद्धाश्रम, अनाथालय से लेकर डिलीवरी बॉय तक की टेस्टिंग की जा रही है। नोएडा ने अब तक अपने सभी बॉर्डर सील कर रखे हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों को लेकर केवल उन्हीं गाड़ियों को आने दिया जा रहा है जिनके पास जरूरी 'पास' है, जिसके कारण सोमवार को भी डीएनडी पर गाड़ियों का लंबा जाम देखने को मिला।