मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर 5,976 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 12 मरीजों की मौत हुई हैं। इस दौरान यहां 50,757 सक्रिय मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, बेड ऑक्यूपेंसी घटकर 14.7% हो गई है। इससे पहले, रविवार को राजधानी मुंबई में कोरोना के 7,895 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी।
उधर, दिल्ली में कोरोना के मामले घटने लगे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में 12,527 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जबकि 16 जनवरी यानी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 18,286 नए मामले दर्ज किए गए थे। 1 जनवरी से अब तक दिल्ली पुलिस के करीब 2500 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 767 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस के 9385 नए केस सामने आए जबकि 33 लोगों की मौत हो गई। कोलकाता में 1879 नए केस आए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 30.75% हो गया है।
ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 10,489 नए मामले आए, जो गत दिन के मुकाबले 688 कम हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,44,401 हो गई है। 24 घंटे के दौरान तीन और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,484 हो गई है।
ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 8,000 पार
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 8,000 के पार हो गई है। देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 8283 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र 1,738 , पश्चिम बंगाल 1,672 और राजस्थान 1,276 केस के साथ सूची में सबसे ऊपर है। वहीं, दिल्ली 549 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है।