महाराष्‍ट्र में बिगड़े हालात, संक्रमण से हर 3 मिनट में एक कोरोना मरीज की हो रही मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्‍ट्र में हर घंटे 2 हजार 859 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं और हर 3 मिनट में एक मरीज की मौत हो रही है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 68 हजार 631 नए मामले सामने आए हैं। मृतकों की कुल संख्या भी 60 हजार के पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटों में यहां 503 लोगों की मौत हुई है। दुनिया के 209 देशों से ज्यादा मौतें सिर्फ महाराष्ट्र में हुई हैं। अकेले मुंबई में ही अब तक कोरोना से 12 हजार 354 लोगों की जान गई है, जिसमें से 53 मौतें रविवार को दर्ज की गईं।

बता दें कि महाराष्‍ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए अब अन्‍य राज्‍यों से आने वाले लोगों के लिए सख्‍त कदम उठाने की तैयारी है। केरल, गोवा, गुजरात, दिल्ली एवं NCR, राजस्थान और उत्तराखंड से महाराष्ट्र आने वाले रेल यात्रियों को कोरोना की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी। यह रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर की होनी चाहिए। इन छह राज्यों में ट्रेन के अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को महाराष्ट्र के लिए सफर करने की मंजूरी नहीं देने को कहा गया है। इसके अलावा यात्रियों की अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग भी करनी होगी। कोरोना के बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही ट्रेन में सफर के लिए मंजूरी देनी होगी।