महाराष्ट्र में बेलगाम कोरोना, 55,469 नए मरीज मिले; 297 की हुई मौत

महाराष्ट्र में कोरोना अपनी फुल स्पीड में दौड़ रहा है। मंगलवार को राज्य में 55,469 नए कोरोना मरीज मिले वहीं, 297 मरीजों की मौत भी हुई। आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करे तो यहां 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले। वहीं, 31 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। मुंबई में मंगलवार को 10050 नए मरीज मिले। इसी के साथ मुंबई में कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,72,332 हो गई है।

मुंबई में कोरोना को रोकने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाने के साथ ही लोगों को कोरोना संबंधी नियमों के सख्त पालन की हिदायत दी गई है। सीएम उद्धव ठाकरे कह चुके हैं कि अगर यही हालत रही तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

उधर, देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 92.38% चल रही है और बढ़ते मामलों के बाद भी मृत्यु दर 1.30% है। लेकिन कहीं कोई बड़ी चूक हो रही है जिसकी वजह से ये संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है।

उन्होंने कहा कि देश के 3 राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के 50 जिलों में केंद्रीय टीमें भेजी जा रही हैं। केंद्रीय टीम तीन से चार दिनों तक वहां सर्वे करेंगी जिसके बाद वह अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगी।