24 घंटे में महाराष्ट्र में 26,538 और बंगाल में मिले रिकॉर्ड 14,022 नए संक्रमित, पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण में 50% से अधिक का उछाल

महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से खतरनाक होता जा रहा है। दोनों राज्यों में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 26,538 नए केस मिले हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 14,022 नए संक्रमित सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में जहां 18,466 केस थे, वहीं बंगाल में यह आंकड़ा 9073 था।

महाराष्ट्र में आज 8 संक्रमितों की मौत की भी खबर है। 5,331 ठीक हुए हैं, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 87,505 हो गया है। महाराष्ट्र में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 797 हो गई है। इनमें 330 ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में बुधवार को 17 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 6,438 डिस्चार्ज हुए हैं। आज एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33,042 हो गया है।

इधर, गुजरात में भी आज 3,350 संक्रमित मरीज मिले हैं। एक मरीज की मौत हुई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 10,000 को पार कर गई है। राज्य में आज ओमिक्रॉन के 50 नए मरीज मिले हैं। यहां अब नए वैरिएंट के मरीजों की कुल संख्या 204 हो गई है। इनमें 112 ठीक हो गए हैं और 92 का इलाज चल रहा है।

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 1883 नए मामले मिले हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में 1138 पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं। जयपुर में राजस्थान पुलिस एकेडमी में 56 कैडेट सब इंस्पेक्टर और भरतपुर मेडिकल कॉलेज में 31 स्टूडेंट्स संक्रमित पाए गए हैं।