महाराष्ट्र: 24 घंटे में 27,000 से ज्यादा कोरोना केस, ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,971 नए केस मिले हैं। राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 50,142 मरीजों ने कोरोना को मात दी। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज सामने आए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 3125 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि नए वैरिएंट के 1674 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक पुणे (MC) में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 44 नए केस मिले हैं, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 39, पुणे ग्रामीण में 1 और अकोला में भी 1 संक्रमित मिला है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 6605 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 6505 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है जबकि 100 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।