महाराष्ट्र / लगातार दूसरे दिन आए 12 हजार से ज्यादा केस, अब तक 17,575 मौतें; अब आवाज से होगी कोरोना की जांच

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य में टॉप पर है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 12 हजार 248 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 332 हो गई। ये लगातार दूसरा दिन है जबकि महाराष्ट्र में 12 हजार से अधिक मामले आए हैं इससे पहले शनिवार को राज्य में अब तक के सबसे ज्यादा 12 हजार 822 केस आए थे। वहीं महाराष्ट्र भाजपा के नेता देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने रविवार को कहा कि राज्य को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच की पूर्ण क्षमता का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने साथ ही बड़ी संख्या में एंटीजन जांच किए जाने का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य की कोविड-19 से बचाव की रणनीति वैज्ञानिक होनी चाहिए यह सिर्फ 'आंकड़ों के प्रबंधन पर आधारित नहीं होनी चाहिए।' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'छह अगस्त को हुई कोविड-19 के कुल 78 हजार 711 जांच में से 50 हजार 421 (64%) एंटीजन जांच हैं और सिर्फ 27 हजार 440 (34%) आरटी-पीसीआर जांच हुई जबकि 850 जांच अन्य तरीकों से हुईं। यह अनुपात 1:1 होना चाहिए 1:2 नहीं।'

वहीं, अब महाराष्ट्र सरकार कोरोना टेस्टिंग के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है। इस तकनीक के बाद आवाज से ही कोरोना की जांच हो जाएगी। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, 'बीएमसी आवाज के नमूनों का उपयोग करके AI-आधारित कोविड टेस्टिंग का एक परीक्षण करेगी। आरटी-पीसीआर टेस्टिंग भी होती रहेगी, लेकिन दुनियाभर में टेस्ट की गई तकनीकें साबित करती है कि महामारी ने हमें हमारे स्वास्थ्य ढांचे में तकनीक के उपयोग से चीजों को अलग तरह से देखने और विकसित करने में मदद की है।'

विभाग ने बताया कि 390 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर प्रदेश में 17 हजार 757 हो गया है। राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 3,51,710 पहुंच गई।

महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,45,558 है। विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 27,25,090 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य की राजधानी मुंबई में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,382 हो गई। मुंबई में 6 हजार 799 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं ठाणे में कुल मामलों की संख्या 104935 हो गई है। ठाणे में अब तक 3 हजार 8 लोगों की मौत हो गई है। यहां एक्टिव मामलों की संख्या 20 हजार 831 है। पुणे में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 113004 गई है। पुणे में 40 हजार 346 एक्टिव मामले हैं। शहर में 69 हजार 930 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं यहां अब तक 2 हजार 728 लोगों की मौत हो चुकी है।

आईसोलेशन में रहने के बाद परीक्षा देने के निर्देश

वहीं कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि के बीच महाराष्ट्र के पुणे शहर के पास स्थित एक निजी डेंटल कॉलेज ने अपने 150 से अधिक छात्रों से कहा है कि वे कालेज में ही दो सप्ताह तक पृथक-वास में रहें और अगले महीने परीक्षा देने के लिए उपस्थित रहें।

पिंपरी उपनगर में स्थित डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के छात्रों ने बताया कि उनसे कहा गया है कि वे अपने गृह जिले से निकलने से पहले कोरोना वायरस की जांच कराएं और परीक्षा से कम से कम से दो सप्ताह पहले कॉलेज पहुंचकर पृथक-वास में रहें।