महाराष्ट्र / राज्य में 82,968 संक्रमित; आज सामने आए 2739 नए केस, 120 लोगों की हुई मौत

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ने की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है। महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 82 हजार 968 हो गया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2 हजार 739 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। आज 120 लोगों की मौत हुई है, इस जोड़कर कुल संक्रमित मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 969 तक पहुंच गया है।

महाराष्ट्र में अब तक 37 हजार 390 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब महाराष्ट्र में 42 हजार 600 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं।

महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखा जा रहा है। मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1 हजार 274 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मुंबई में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 47 हजार 354 पहुंच चुका है। वहीं मुंबई में 58 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 हजार 577 हो चुकी है

मुंबई में 19 हजार 977 कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। फिलहाल मुंबई में कोरोना वायरस के 25 हजार 794 एक्टिव केस हैं। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2 हजार 234 कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों के बीच मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुंबई में अस्‍पतालों पर बहुत ज्‍यादा दबाव है। इसलिए केवल गंभीर और आपातकालीन स्थिति वाले मरीजों को ही बेड मिलना चाहिए। महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि बढ़ते संक्रमण से मुंबई में हालात बहुत ज्‍यादा खराब हैं ऐसे में जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है वे सोचते हैं कि उन्‍हें अस्‍पताल में बेड मिलना चाहिए लेकिन यह अभी मुमकिन नहीं है।

महाराष्‍ट्र सरकार खरीदेगी ये दवा

वहीं महामारी के मुश्किल हालात से निपटने के लिए उद्धव सरकार रेमडेसिवीर दवा की 10 हजार बॉटल खरीदेगी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा- डब्ल्यूएचओ का सुझाव है कि इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना के इलाज में कुछ बेहतर नतीजे मिलेंगे।